September 22, 2023

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

रियलमी ने आज अपने ग्राहको के लिय 11 प्रो सीरीज़ लांच किया,दोनो 5 जी फोन

रियलमी ने आज अपने ग्राहको के लिय 11 प्रो सीरीज़ लांच किया,दोनो 5 जी फोन

रियलमी ने आज अपने ग्राहको के लिय 11 प्रो सीरीज़ लांच किया,दोनो 5 जी फोन

लखनऊ मे आज भारत की सबसे भरोसेमंद कंपनी रियलमी ने आज अपनी फ्लैगशिप नंबर सीरीज़ में अपनी नई रियलमी 11 प्रो सीरीज़ 5जी फोन अपने गाहको के लिया लांच किया है। रियलमी नंबर सीरीज़ यूज़र्स को अतुलनीय अनुभव प्रदान करने के लिए बनाई गई है, जिसे पूरी दुनिया के यूज़र्स ने सराहा है। इसके दुनिया में 50 मिलियन यूज़र्स और भारत में 32 मिलियन यूज़र्स पहले से मौजूद हैं, और यह संख्या लगातार बढ़ रही है। रियलमी 11 प्रो सीरीज़ 5जी में दो स्मार्टफोन पेश किए गए हैं: रियलमी 11 और रियलमी 11 प्रो 5जी।
‘डेयर टू लीप’ स्पिरिट के साथ रियलमी अपने ब्रांड का निरंतर विकास करते हुए अगले आयाम की ओर बढ़ता जा रहा है और इनोवेशन एवं डिज़ाईन के मामले में हर सीमा को पार करता चला जा रहा है। रियलमी 11 प्रो सीरीज़ 5जी में 200 मेगापिक्सल का प्रो-लेवल सुपरज़ूम कैमरा है, जो टेक्नॉलॉजी के मामले में बड़ी पहल करते हुए यूज़र्स को परफॉर्मेंस, शानदार फीचर्स, अत्याधुनिक इनोवेशन एवं गहन यूज़र अनुभव के साथ बेहतर अनुभव प्रदान कर रहा है।
रियलमी अपने यूज़र्स को इनोवेटिव टेक्नॉलॉजी और डिज़ाईन प्रदान करने में हमेशा अग्रणी रहा है। रियलमी 11 प्रो सीरीज़ 5जी द्वारा यूज़र्स को सर्वश्रेष्ठ प्रीमियम अनुभव, प्रदान करने के लिए रियलमी डिज़ाईन स्टूडियो ने मशहूर पूर्व गूची प्रिंट एवं टैक्सटाईल डिज़ाईनर, माटियो मेनोटो के साथ गठबंधन किया है। इस गठबंधन द्वारा रियलमी का उद्देश्य उत्कृष्ट कारीगरी प्रदान करना है।
इस लॉन्च के बारे में श्रीहरी, प्रोडक्ट मैनेजर, रियलमी इंडिया ने कहा, ‘‘हमारी रियलमी नंबर सीरीज़ को भारत एवं विश्व में हमारे ग्राहकों ने शुरू से ही काफी प्यार व स्नेह दिया है। यूज़र्स को लीप-फॉरवर्ड टेक्नॉलॉजी प्रदान करने की प्रतिबद्धता के साथ हमने अपनी सीमाओं को इनोवेशन और अत्याधुनिक विशेषताओं, शानदार परफॉर्मेंस और डिज़ाईन की ओर बढ़ाया है। रियलमी 11 प्रो सीरीज़ 5जी इनोवेशन और डिज़ाईन की उत्कृष्टता की ओर हमारी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करती है। उत्कृष्टता की ओर हमारी प्रतिबद्धता के प्रमाण के रूप में नंबर सीरीज़ ने स्मार्टफोन उद्योग में लगातार सीमाओं का विस्तार किया है, और नए मानक स्थापित किए हैं। हम अगले 5 सालों में मिड प्रीमियम सेगमेंट में नं. 1 स्मार्टफोन सीरीज़ बनना चाहते हैं। रियलमी 11 प्रो सीरीज़ 5जी इस विरासत को आगे बढ़ा रहा है और यूज़र्स को उनकी अपेक्षाओं से बढ़कर लीप फॉरवर्ड अनुभव प्रदान कर रहा है। हम अपने ग्राहकों के लिए यह शानदार स्मार्टफोन लाकर बहुत रोमांचित हैं और उन्हें रियलमी के साथ अपना असाधारण सफर शुरू करने के लिए आमंत्रित करते हैं।