लखनऊ-जहा एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री लगातार महिलाओ को आगे बढ़ने के लिए पेरित करते रहते है वही एनसीसी के 75वें स्थापना दिवस से पहले ही उनके 14 जांबाज बालिकाओं ने यह साबित कर दिखाया लड़को से आगे हैऔर वह आज साइकिल से 2100 किमी. के सफर पर निकल चुकी हैं।साइकिल चलाकर गुवाहाटी से नई दिल्ली के सफर पर निकलीं और आज लखनऊ ला-मार्टीनियर कॉलेज पहुंची जहा उनका स्वागत एनसीसी कैडेट संग चीफ सेक्रेटरी दुर्गाशंकर मिश्र संवाद मिश्र ने किया।और वही एनसीसी के एडीजी मेजर जर्नल विक्रम कुमार ने कहा कि इन बालिकाओं ने यह साबित किया है कि सफर कितना भी मुश्किल हो,यदि एनसीसी की 14 कैडेटों का लखनऊ में स्वागत किया गया।ला-मॉर्टीनियर बॉयज कॉलेज में एनसीसी के एडीजी मेजर जर्नल विक्रम कुमार ने कहा हौसला मजबूत है तो किसी भी सफर को पूरा किया जा सकता है। साथ ही कहा कि रविवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मेगा साइक्लोथॉन को लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना करेंगी। नई दिल्ली में ये बालिकाएं गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी।और इन बालिकाओ को प्रधानमंत्री सम्मानित करेगे |
More Stories
राष्ट्रीय योगी सेवा संघ की गुड्डन किन्नर को राष्ट्रीय अध्यक्ष किया गया नियुक्त,किन्नर समाज मे ख़ुशी की लहर
मायावती के घर घुसे NSG कमांडो,भारी पुलिसबल तैनात,जाने क्या हुआ
लखनऊ में छात्रा को प्रेमी और फ्रेंड ने सुसाइड के लिए उकसाय