Categories

December 2, 2024

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

15 रेस्पिरेटरी क्रिटिकल केयर 2023 का गोमती नगर मैं हुवा आयोजन,मुख्य अतिथि के रूप मे पहुंचे बृजेश पाठक

15 रेस्पिरेटरी क्रिटिकल केयर 2023 का गोमती नगर मैं हुवा आयोजन,मुख्य अतिथि के रूप मे पहुंचे बृजेश पाठक

15 रेस्पिरेटरी क्रिटिकल केयर 2023 का गोमती नगर मैं हुवा आयोजन,मुख्य अतिथि के रूप मे पहुंचे बृजेश पाठक

लखनऊ मे आज सूर्या फाउंडेशन व मिडलैंड हेल्थकेयर एंड रिसर्च सेंटर के द्वारा पिछले करीब 18 सालो से सी. एम. ई.का  आयोजन कर रहे है ।जिसके चलते आज इसका आयोजन गोमती नगर के एक निजी होटल मे किया गया | आप को बता दे पूरे विश्व में रोग के बढ़ते आंकड़ों की रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक स्तर पर सभी क्रॉनिक फेफड़ों की बीमारी के मामलों में से 15.69% भारत में है। रिपोर्ट के बारे तो भारत कुछ वर्षों में ही रेस्पिरेटरी जनित बीमारियों में विश्व में नंबर एक पर आने की पूरी संभावना होती दिख रही है। चेस्ट से संबंधित गंभीर बीमारियां जैसे सी.ओ. पी.डी.,अस्थमा, आई. एल. डी., फेफड़े का कैंसर, टीवी और अन्य जैसे रोग तेजी से फैलने और चुनौती पूर्ण होते जा रहे हैं।

सूर्या फाउंडेशन लखनऊ के तद्भावधान में मिडलैंड हेल्थकेयर एंड रिसर्च सेंटर महानगर लखनऊ में पिछले 18 वर्षों से सी. एम. ई. आयोजित करता रहा है। सांस की बीमारियों को लेकर भारत के कई प्रतिष्ठित डॉक्टर को बुलाकर एक नई रणनीति बनाई जा रही है। सी. टी.,थोरेक्स, फेफड़ों की अल्ट्रासाउंड, ई. सी. सी. एम. ओ.ई.बी.यू. एस.फेफड़ों के प्रत्यारोपण, आई. एल. डी.,  रेपसिस, फंगस, संक्रमण, एंटीबायोटिक प्रतिरोध और कई अन्य प्रासंगिक विषयों पर नए टूल के बारे में जागरूकता पैदा करने पर केंद्रित किया जा रहा है। कार्यक्रम में पहुंचे सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि सरकार की स्वास्थ्य सेवा आपके साथ है प्रदेश की जनता के हित के लिए जो भी बनेगा सरकार करेगी।