Categories

March 24, 2025

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

सैवलॉन स्वस्थ इंडिया मिशन के 7वें संस्करण की राजधानी से की सुरुवात 

सैवलॉन स्वस्थ इंडिया मिशन के 7वें संस्करण की राजधानी से की सुरुवात 

सैवलॉन स्वस्थ इंडिया मिशन के 7वें संस्करण की राजधानी से की सुरुवात 

लखनऊ मे आज आईटीसी के प्रमुख हेल्थ एवं हाईजीन ब्रैंड सैवलॉन ने स्कूलों में चलाए जा रहे अपने कार्यक्रम, सैवलॉन स्वस्थ इंडिया मिशन के 7वें संस्करण की आज राजधानी के एक स्कूल से शुरू कर दी है। सैवलॉन स्वस्थ इंडिया मिशन अपनी शुरुआत से ही अपनी इस मूल धारणा पर केन्द्रित रहा है कि भारत के ज्यादा स्वस्थ बच्चे एक ज्यादा मजबूत भारत का निर्माण करेंगे और इस कार्यक्रम ने स्कूली बच्चों के बीच हाईजीन संबंधी आदतों को लेकर जागरूकता और समझ बढ़ाने के लिये जमीनी-स्तर की कई गतिविधियों का समर्थन किया है। पिछले कई वर्षों में, इस कार्यक्रम ने भारत के विभिन्न राज्यों में स्कूलों के साथ भागीदारी का एक मजबूत नेटवर्क बनाया है और इसकी पहल बच्चों में हाथ धोने एवं साफ-सफाई रखने की आदत डालने में सहायता के लिये प्रतिबद्ध है। इस स्कूल कार्यक्रम ने अपनी शुरुआत से लेकर अब तक भारत के 7.6 मिलियन से ज्यादा बच्चों की भागीदारी दर्ज की है। उत्तर प्रदेश हमेशा से उन प्रमुख राज्यों में से एक रहा है, जहाँ इस पहल का समर्थन और क्रियान्वयन हुआ है।
इस साल कोशिश को बढ़ाकर राज्य के 2700 स्कूलों तक पहुँचाया गया है, जिसमें लखनऊ,कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी, मेरठ, आगरा, गाज़ियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, सहारनपुर, झांसी, मथुरा, फैज़ाबाद, जैसे प्रमुख शहर शामिल हैं। इस पहल को बढ़ाने के लिये सैवलॉन स्वस्थ इंडिया मिशन इस साल भारत में 12500 स्कूलों को शामिल करने और 3 मिलियन से ज्यादा बच्चों में हाथ धोने की आदत डालने में मदद के लिये प्रतिबद्ध है।