लखनऊ के लोगो के लिय अब फिट होना हुवा आसान क्योंकि अब घरेलू नुक्से से हो सकेंगे बिल्कुल फिट क्योंकि अब विश्व विख्यात सेस फैट टू स्लीप की एक शाखा राजधानी में भी खुल गई है इसका उद्घाटन शिखा गोयल शर्मा के द्वारा किया गया।वही शिखा ने बताया कि उनकी यह कंपनी भारत के अलावा विदेशों में भी है। साथ ही यह भी बताएं उनकी अब तक 68 से भी ज्यादा फ्रेंचाइजी लोग ले चुके हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि जिन्होंने यह फ्रेंचाइजी भी है उनका नाम श्वेता है और वह उनकी इस एकेडमी की स्टूडेंट भी रही है।
More Stories
बारादरी में छह दिवसीय प्रदर्शनी का राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार दानिश अंसारी ने किया उद्घाटन
लखनऊ में गिगिल ने खोला अपना इलेक्ट्रिक वाहनों का शोरुम
एचटेक ने ऑनर 90 5जी में 200 मेगापिक्सल व कई अन्य खूबियों के आज किया लांच