लखनऊ के लोगो के लिय अब फिट होना हुवा आसान क्योंकि अब घरेलू नुक्से से हो सकेंगे बिल्कुल फिट क्योंकि अब विश्व विख्यात सेस फैट टू स्लीप की एक शाखा राजधानी में भी खुल गई है इसका उद्घाटन शिखा गोयल शर्मा के द्वारा किया गया।वही शिखा ने बताया कि उनकी यह कंपनी भारत के अलावा विदेशों में भी है। साथ ही यह भी बताएं उनकी अब तक 68 से भी ज्यादा फ्रेंचाइजी लोग ले चुके हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि जिन्होंने यह फ्रेंचाइजी भी है उनका नाम श्वेता है और वह उनकी इस एकेडमी की स्टूडेंट भी रही है।
More Stories
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने खेलकूद प्रतियोगिता का मशाल जलाकर किया शुभारंभ
मारुती सुजुकी फोर्थ जनरेशन डिजायर की लखनऊ मे हुई लॉन्चिंग
रेज़ कास्मेटिक्स का लखनऊ में अभिनेत्री सारा अली के हाथो किया गया लांच