लखनऊ के चौक इलाके में कल सुबह एक छात्रा पर शोहदे ने एसिड फेंक दिया। उसको बचाने के फेर में उसका मौसेरा भाई भी झुलाश गया था । दोनों को ट्रामा में भर्ती कराया गया है। वहीं, बुधवार की देर रात एसिड अटैक करने वाला युवक पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगी है। वारदात लखनऊ के गुलालाघाट में हुई। आरोपी का असली नाम अभिषेक वर्मा है। वह लखीमपुर का रहने वाला है।आप को बता दे पीड़िता सुबह आठ बजे लोहिया पार्क के पास मौसेरे भाई के साथ खड़ी थी। इसी बीच शोहदा उसके पास पहुंचा और कुछ बातचीत की और वहां से चला गया। इसके बाद अचानक वापस लौटकर उस पर एसिड फेंक दिया। जैसे ही एसिड फेंका उसका भाई आगे आ गया जिससे उस पर भी एसिड पड़ गया।डीसीपी पश्चिम दुर्गेश कुमार ने बताया कि दोनों काफी दहशत में हैं। इलाज जारी है। स्थिति सामान्य होने पर उनसे बातचीत कर जानकारी ली जाएगी। दूसरी तरफ सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने तफ्तीश शुरू की। देर रात मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
https://youtu.be/7IyzTk6mVLg
More Stories
महर्षि यूनिवर्सिटी के द्वारा The Learning Edge 2025 – Advancing Educator Insights का हुआ आयोजन
अल्पसंख्यक आयोग का पुनर्गठन को लेकर दी गई याचिका पर कोर्ट ने लिया सज्ञान,दो हफ्तों मे जवाब तलब
7 दिवसीय इंडियन सिल्क गैलरी हैंडलूम एक्सपो 2025 का आराधना शुक्ला ने किया उद्धाघटन