लखनऊ –देश मे अल्पसंख्यक समुदाय खासकर मुस्लिम समाज को निशाना बनाये जाने को लेकर आज लखनऊ मे एडवोकेट मो० सईद काब रशीदी ने प्रेसवार्ता की पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि जानबूझ कर मुस्लिमों को टारगेट बनाया जा रहा है मणिपुर,और नूह की घटना का उदाहरण देते हुये मौलाना काब ने इस घटना से पूरे दुनियाँ मे हमारी छवि धूमिल हो रही है लेकिन केंद्र सरकार अभीतक मणिपुर हिंसा को शांत नही कर पाया है जबकि अटलबिहारी बाजपई और नरसिम्हा की सरकार मे हुए हिंसा का निराकरण सर्वदलीय बैठक कर समाप्त कर दिया था लेकिन वर्तमान केंद्र सरकार हाथ पर हाथ रख कर बैठी है इससे साफ है ये सरकार सेक्युलर का सिर्फ ढोंग करती है दूसरी ओर प्रधानमामंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद के चैयरमैन के लेख का विरोध करते हुए कहा कि भारत की पहचान डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा लिखे हुए सविधान से उनके द्वारा लिखा गया संविधान सबके लिए है और दुनियाँ के सबसे बड़े लोकतंत्र के बल पर जो लोग विश्व गुरु बनना चाहता है वही संविधान बदलने का विरोद नही कर रहे है व डॉ आंबेडकर के सविंधान के बिना भारत विश्वगुरु नही बन सकता है!
More Stories
नवरात्रि के पावन अवसर पर डांडिया नाइट का हुआ आयोजन,सभी महिलाओ ने किया इंजॉय
हिंद मजदूर किसान पंचायत के राष्ट्रीय महासचिव ने ईरान-इजरायल के बीच जंग को लेकर की वार्ता
क्यों शिया समुदाय ईरान के शिया नेता हसन नसरल्लाह की हत्या पर कर रहे विरोध.