Categories

October 10, 2024

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

अल्पसंख्यक समुदाय खासकर मुस्लिम समाज को निशाना बनाये जाने को लेकर एडवोकेट मो० सईद काब रशीदी ने की प्रेसवार्ता

अल्पसंख्यक समुदाय खासकर मुस्लिम समाज को निशाना बनाये जाने को लेकर एडवोकेट मो० सईद काब रशीदी ने की प्रेसवार्ता

अल्पसंख्यक समुदाय खासकर मुस्लिम समाज को निशाना बनाये जाने को लेकर एडवोकेट मो० सईद काब रशीदी ने की प्रेसवार्ता

लखनऊ –देश मे अल्पसंख्यक समुदाय खासकर मुस्लिम समाज को निशाना बनाये जाने को लेकर आज लखनऊ मे एडवोकेट मो० सईद काब रशीदी ने प्रेसवार्ता की पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि जानबूझ कर  मुस्लिमों को टारगेट बनाया  जा रहा है मणिपुर,और नूह की घटना का उदाहरण देते हुये मौलाना काब ने इस घटना से पूरे दुनियाँ मे हमारी छवि धूमिल हो रही है लेकिन केंद्र सरकार अभीतक मणिपुर हिंसा को शांत नही कर पाया है जबकि अटलबिहारी बाजपई और नरसिम्हा की सरकार मे हुए हिंसा का निराकरण सर्वदलीय बैठक कर समाप्त कर दिया था लेकिन वर्तमान केंद्र सरकार हाथ पर हाथ रख कर बैठी है इससे साफ है ये सरकार सेक्युलर का सिर्फ ढोंग करती है दूसरी ओर प्रधानमामंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद के चैयरमैन के लेख का विरोध करते हुए कहा कि भारत की पहचान डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा लिखे हुए सविधान से उनके द्वारा लिखा गया संविधान सबके लिए है और दुनियाँ के सबसे बड़े लोकतंत्र के बल पर जो लोग विश्व गुरु बनना चाहता है वही संविधान बदलने का विरोद नही कर रहे है व डॉ आंबेडकर के सविंधान के बिना भारत विश्वगुरु नही बन सकता है!