लखनऊ के कैंट इलाके के नीलमथा की सिद्धि विनायक कालोनी सेक्टर 6c वृंदावन योजना की जनता को दो दिन पहले रास्ता बंद होने की जानकारी ने पूरी कालोनी के लोगो को सदमे मे डाल दिया था क्योकि उस जगह पर जल निगम के द्वारा पानी की टंकी बनने के लिया विभाग ने नपाई की थी जिसके बाद बिल्डर व् सभी लोगो ने हाथ खड़े कर दिया थे लेकिन जब कालोनी के लोगो ने इसकी शिकायत अपने देवता सामान विधायक जो लोगो के हित के लिए काम करने वाले विधायक राजेश्वर सिंह और महापौर मौके पर पहुंच कर कालोनी की जनता को आश्वाशन दिया की उनका रास्ता नहीं बंद होगा इस आश्वाशन को सुन क्षेत्रीय जनता के चेहरे खिल उठे l जिसके बाद कालोनी की जनता ने अपने मसीहा व जनता के हिट के बारे मे सोचने वाले राजेश्वर सिंह और महापौर की मन से प्रशंसा की व नारे लगाए वह आप को बता दे कालोनी की रहने वाले लोगो ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह लोग पिछले 10 वर्षो से इस कालोनी में रह रहे है l
यहां पर रोड की समस्या अभी तत्कालीन दो दिन पहले आयी है l जल निगम द्वारा यहां का रोड बन्द किया जा रहा था क्योकि जल निगम द्वारा यहां रोड को अतिक्रमित करके पानी की टंकी रक्खी जा रही थी हम लोग अपनी समस्या को लेकर क्षेत्रीय विधायक राजेश्वर सिंह और महापौर के पास गए थे और उन्होंने हमे इस बात का आश्वासन दिया है कि आपको रोड मिलेगी,किसी प्रकार की दिक्कत नही होगी और हम सब को विधायक राजेश्वर सिंह और महापौर पर पूरा विश्वास है l कालोनी के ही रहने वाले अखिलेश पाठक ने बताया कि हम लोग पिछले 10सालो से इस कालोनी में निवास कर रहे है और यह रोड 40 फिट थी l अभी कुछ दिन पहले यहां जल निगम की टीम आयी थी और सर्वे करके गई की पानी की टंकी रखने के कारण यह रोड बन्द कर रही है l जब हम सब कालोनी वासी अपनी समस्या को लेकर विधायक राजेश्वर सिंह और महापौर के पास गए और उनसे अपनी बात रखी कि यह हम लोगों की में रोड है इसलिए रोड हम लोग को दिया जाए और जो जगह बचे उस पर जल निगम की टंकी रखी जाए। इस बात को जो हम लोगों ने स्थानीय विधायक और महापौर के सामने रखा तो उनका हमें बहुत अच्छा सहयोग मिला। उन्होंने आश्वासन दिया कि आप लोगों का रोड बंद नहीं होगा आप लोगों का रोड कोई बंद नहीं कर सकता न जल निगम वाले ना कोई विभाग वाले रोड की जगह छोड़ने के बाद जो जगह बचेगी उस पर जल निगम अपना काम करेगी। क्षेत्र की जनता ने विधायक और महापौर के आश्वासन के बाद राजेश्वर सिंह जिंदाबाद सुषमा खरकवार जिंदाबाद के किनारे लगाए। धन्यवाद देने वालों में अखिलेश पाठक, नीरज वर्मा ,हेमंत कुमार ,दीपक पाठक ,भानु प्रताप सिंह ,आरपी सिंह, राजेश चौधरी, हीरा यादव ,लक्ष्मी वर्मा, रंजना पाठक ,दीनानाथ पाठक ,जितेंद्र सिंह आदि रहे।
More Stories
मायावती के घर घुसे NSG कमांडो,भारी पुलिसबल तैनात,जाने क्या हुआ
लखनऊ में छात्रा को प्रेमी और फ्रेंड ने सुसाइड के लिए उकसाय
लखनऊ में ज्वैलर्स की दुकान से 80 ग्राम सोना चोरी,आरोपी सीसीटीवी मे कैद