लखनऊ -उत्तर भारत को अग्रणी ज्वेलरी चेन ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स ने व्रहद् पैमाने पर होने वाले विस्तार की योजनाओं को घोषणा की शनिवार को लखनऊ में एक आयोजन के दौरान इसकी घोषणा हुई।कंपनी का दावा है अगले 5 सालों में 50 स्टोर खोलने की योजना है। ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स में डायरेक्टर वैभव सर्राफ ने कहा टेक्नोलॉजी हमारे बिजनेस को बढ़ाने की रणनीति का आधार है एडवांस टेक्नोलॉजी की मदद से 100 फ्रंचाईजी के डेटा को मात्र एक क्लिक में कुशलता पूर्वक मैनेज करने में सक्षम है वही ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स में डायरेक्टर सौमित्र सराफ ने बताया रणनीतिक रूप से टेक्नोलॉजी का लाभ उठाने पर हमारा ध्यान हमे बेजोड़ कस्टमर एक्सपीरियंस देने मदद करता है कहा अपनी विस्तार योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए , ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स टेकनॉलजी में भारी निवेश कर रहा है उन्होंने कहा समग्र व्यावसायिक दक्षता में उल्लेखनिय व्रद्धि हुई है अपने ग्राहकों को पर्सनलाइज्ड कस्टमर सर्विस प्रदान कर रहे है।
More Stories
रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश का शपथ ग्रहण समारोह धूमधाम से संपन्न
न्याय के लिए भटकती पीड़िता,दहेज न मिलने पर पति ने जालने का किया प्रयाश,पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार
बच्चो की प्रतिभा को निखारने के लिए भंवर राठौर डिजाइन स्टूडियो द्वारा आयोजित हुई डिजाइन एग्जीबिशन