लखनऊ -उत्तर भारत को अग्रणी ज्वेलरी चेन ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स ने व्रहद् पैमाने पर होने वाले विस्तार की योजनाओं को घोषणा की शनिवार को लखनऊ में एक आयोजन के दौरान इसकी घोषणा हुई।कंपनी का दावा है अगले 5 सालों में 50 स्टोर खोलने की योजना है। ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स में डायरेक्टर वैभव सर्राफ ने कहा टेक्नोलॉजी हमारे बिजनेस को बढ़ाने की रणनीति का आधार है एडवांस टेक्नोलॉजी की मदद से 100 फ्रंचाईजी के डेटा को मात्र एक क्लिक में कुशलता पूर्वक मैनेज करने में सक्षम है वही ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स में डायरेक्टर सौमित्र सराफ ने बताया रणनीतिक रूप से टेक्नोलॉजी का लाभ उठाने पर हमारा ध्यान हमे बेजोड़ कस्टमर एक्सपीरियंस देने मदद करता है कहा अपनी विस्तार योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए , ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स टेकनॉलजी में भारी निवेश कर रहा है उन्होंने कहा समग्र व्यावसायिक दक्षता में उल्लेखनिय व्रद्धि हुई है अपने ग्राहकों को पर्सनलाइज्ड कस्टमर सर्विस प्रदान कर रहे है।
More Stories
राष्ट्रीय योगी सेवा संघ की गुड्डन किन्नर को राष्ट्रीय अध्यक्ष किया गया नियुक्त,किन्नर समाज मे ख़ुशी की लहर
मायावती के घर घुसे NSG कमांडो,भारी पुलिसबल तैनात,जाने क्या हुआ
लखनऊ में छात्रा को प्रेमी और फ्रेंड ने सुसाइड के लिए उकसाय