Categories

April 29, 2025

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स प्रेस वार्ता कर बताया अगले 5 सालों में 50 स्टोर खोलने का है लक्छ्य

ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स प्रेस वार्ता कर बताया अगले 5 सालों में 50 स्टोर खोलने का है लक्छ्य

ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स प्रेस वार्ता कर बताया अगले 5 सालों में 50 स्टोर खोलने का है लक्छ्य

लखनऊ -उत्तर  भारत को अग्रणी ज्वेलरी चेन ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स ने व्रहद् पैमाने पर होने वाले विस्तार की योजनाओं को घोषणा की शनिवार को लखनऊ में एक आयोजन के दौरान इसकी घोषणा हुई।कंपनी का दावा है अगले 5 सालों में 50 स्टोर खोलने की योजना है। ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स में डायरेक्टर वैभव सर्राफ ने कहा टेक्नोलॉजी हमारे बिजनेस को बढ़ाने की रणनीति का आधार है एडवांस टेक्नोलॉजी की मदद से 100 फ्रंचाईजी के डेटा को मात्र एक क्लिक में कुशलता पूर्वक मैनेज करने में सक्षम है वही ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स में डायरेक्टर सौमित्र सराफ ने बताया रणनीतिक रूप से टेक्नोलॉजी का लाभ उठाने पर हमारा ध्यान हमे बेजोड़ कस्टमर एक्सपीरियंस देने मदद करता है कहा अपनी विस्तार योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए , ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स टेकनॉलजी में भारी निवेश कर रहा है उन्होंने कहा समग्र व्यावसायिक दक्षता में उल्लेखनिय व्रद्धि हुई है अपने ग्राहकों को पर्सनलाइज्ड कस्टमर सर्विस प्रदान कर रहे है।