लखनऊ के अवध जिमखाना क्लब में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की अवध प्रान्त की बैठक आज सम्पन्न हुई।बैठक में अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल सरन गर्ग के साथ समाज के वरिष्ठ सदस्यों पदाधिकारियों के साथ अवध प्रान्त के अग्रवाल परिवार भी शामिल हुए।बैठक में अग्रवाल समाज की समस्याओं के कई बिंदुओं पर चर्चा करने के बाद समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल गर्ग ने बताया कि अग्रवाल समाज के संगठन की शाखा विदेशों में भी है जहाँ अग्रवाल समाज के लोग विदेशों में भी देश का नाम रौशन शान्ति और शौहर्द कायम कर रहे है।उन्होंने कहा समाज अपने समाज को बढ़ावा देना चाहता है।वही अग्रवाल समाज के 90 प्रतिशत व्यापारी अग्रवाल है उनके साथ साथ और भी समुदाय के व्यापारियों के व्यापारियों के हितों की भी बात करता है।अध्यक्ष गर्ग ने कहा जिस तरह सरकार किसानों को दैवीय आपदा होने पर उनकी फसलों का मुआवजा देती है।उसी प्रकार GST के रजिस्टर्ड व्यापारी जो राजस्व में सबसे ज्यादा टैक्स भरती है।उन्हें टैक्स कलेक्टर का दर्जा देने के साथ ही टैक्स जमा करने के आधार पर उनका सामूहिक बीमा कराये।साथ ही व्यापारी द्वारा जमा किये टैक्स के आधार पर व्यापारी संस्था या व्यापारी के साथ कोई अप्रिय घटना होती है।तो सरकार उनको भी मुआवजा दे।वही उन्होंने कहा हमारी सरकार से ये भी मांग है कि अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में अग्रवाल समाज के सहयोग से सरकार उन्हें निःशुल्क भूमि प्रदान करे जिस पर समाज 500 कमरों का एक महाराजा अग्रसेन के नाम से भवन का निर्माण करायेगी।जो राम लाल के दर्शन करने आने वाले लोगो के लिए निःशुल्क होगा।जहाँ रुकने वाले सभी लोगो को भोजन व रहना मुफ्त समाज देगा।साथ ही सरकार अयोध्या में महाराजा अग्रसेन के नाम से सरयू नदी पर घाट का निर्माण भी कराये।
More Stories
अंडा फैक्ट्री को बंद करने जा रहे किसान मंच के नेता व गौ रक्षक को पुलिस ने किया नजर बंद
मनतरंग एक अभिव्यक्ति का अवलोकन कर मनाया विश्व दिव्यांगता दिवस
दीपक कुमार शुक्ला उर्फ़ दीपू शुक्ला के द्वारा कराई जा रही राम कथा का आज हुवा समापन