लखनऊ ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन उत्तरप्रदेश ने लखनऊ में अपना वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया इस सम्मेलन में प्रदेश भर के कोटेदारों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।वही सम्मेलन के आयोजक व एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के राशन डीलर्स के बेहतर कार्य से उत्तर प्रदेश खाद्यात्र वितरण में देश के अन्य राज्यों से सबसे आगे है।जहाँ प्रदेश के पड़ोस के राज्यों व दिल्ली की प्रादेशिक सरकारों ने वहां के राशन डीलर्स के लिए बेहतर कमिशन 200 से 1200 तक देने के साथ ही कई राज्यों में राशन डीलर्स को बेहतर मानदेय दिया जा रहा है।परंतु उत्तर प्रदेश के राशन डीलरों को उनके बेहतर कार्यों के बावजूद मामूली सी रकम कभीशन के रूप में दिया जाती है।हमरी सरकार से मांग हैं कि प्रदेश के राशन डीलर्स को 300 रुपये प्रति कुन्तल कमीशन मानदेय दिया जाये।
More Stories
अंडा फैक्ट्री को बंद करने जा रहे किसान मंच के नेता व गौ रक्षक को पुलिस ने किया नजर बंद
मनतरंग एक अभिव्यक्ति का अवलोकन कर मनाया विश्व दिव्यांगता दिवस
दीपक कुमार शुक्ला उर्फ़ दीपू शुक्ला के द्वारा कराई जा रही राम कथा का आज हुवा समापन