लखनऊ मे आज अलीगंज स्थित अलीगंज मोंटेसरी स्कूल के प्रांगण में वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ | कार्यक्रम की सुरुवात सबसे पहले मुख्य अतिथि विशाल विक्रम सिंह एडिशनल एसपी यूपी एसटीएफ की उपस्थिति मे विद्यालय के फाउंडर डायरेक्टर कुमारी सुनीला माथुर विद्यालय की डायरेक्टर कनक माथुर मैनेजिंग डायरेक्टर यश माथुर की उपस्थिति में दीप जला कर सुरुवात की गई तत्पश्चात मुख्य अतिथि के अभिभाषण के उपरांत स्वागत गणेश वंदना की प्रस्तुति नित्य के माध्यम से की गई, इसके उपरांत राजस्थानी ग्रुप डांस की खूबसूरत प्रस्तुति हुई, मंच पर हनुमान चालीसा की एक्ट के रूप में प्रस्तुति की गई, वहीं प्री प्राइमरी के बच्चों द्वारा डेजलिंग स्टार्स नृत्य की समूह प्रस्तुति की गई शिक्षा के उद्देश्य को बताते हुए नेवर गिव अप डांस एवं ड्रामा की प्रस्तुति की गई एवं विद्यालय की टीचर त्रिवेदी मैम प्रतिभा मैम की स्पीच प्रस्तुत की गई इसके ठीक उपरांत उत्तराखंडी नृत्य की प्रस्तुति दी गयी एवं नारी सशक्तिकरण को प्रस्तुत करती हुई नाट्य प्रस्तुति बच्चों द्वारा दी गयी, वहीं दूसरी ओर खूबसूरत गुजराती नृत्य का प्रस्तुतीकरण हुआ, बाल श्रम पर एक नाट्य प्रस्तुति की गई, बच्चों ने पंजाबी तड़के का बेहतरीन डांस प्रदर्शन किया और फिर इसके ठीक उपरांत सोशल मीडिया पर एक नाटक प्रस्तुति की गई समापन में सभी टीचर्स का ग्रुप फ़ोटो एवं सभी को वोट ऑफ थैंक्स प्रेषित किया गया ।
More Stories
राष्ट्रीय योगी सेवा संघ की गुड्डन किन्नर को राष्ट्रीय अध्यक्ष किया गया नियुक्त,किन्नर समाज मे ख़ुशी की लहर
मायावती के घर घुसे NSG कमांडो,भारी पुलिसबल तैनात,जाने क्या हुआ
लखनऊ में छात्रा को प्रेमी और फ्रेंड ने सुसाइड के लिए उकसाय