Categories

April 29, 2025

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल सफलता मे एक और उपलब्धि,ऑर्गन ट्रांसप्लांट मे 100 का अकड़ा पर

अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल सफलता मे एक और उपलब्धि,ऑर्गन ट्रांसप्लांट मे 100 का अकड़ा पर

अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल सफलता मे एक और उपलब्धि,ऑर्गन ट्रांसप्लांट मे 100 का अकड़ा पर

लखनऊ –उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों के अल्ट्रामॉडर्न मेडिकल फैसिलिटी से इलाज उपलब्ध कराने में अग्रणी, अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल्स लखनऊ ने 100 सफल ऑर्गन ट्रांसप्लांट करने की बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यह उपलब्धि अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल द्वारा उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के प्रति उनके समर्पण का प्रमाण है।

इस अवसर पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, अपोलो अस्पताल के ग्रुप मेडिकल डायरेक्टर और सीनियर पेडियाट्रिक गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ. अनुपम सिब्बल ने अस्पताल की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया, “अपोलो ट्रांसप्लांट प्रोग्राम अल्ट्रा मॉडर्न मेडिकल टेक्नोलॉजी के माध्यम से सेवाएं उपलब्ध कराने वाला दुनिया के सबसे बड़े ऑर्गन ट्रांसप्लांट प्रोग्राम्स में से एक है।

अपोलोमेडियन हॉस्पिटल लखनऊ के एमडी और सीईओ डॉ. मयंक सोमानी ने इस बात को प्रमुखता से रखा कि अमेडियस अस्पताल ऑर्गन ट्रासप्लाट में निरंतर अपनी साबित कर रहा है।
अपोलोमेडिक्स उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्र में एकमात्र निजी अस्पताल है ज लगातार सफल केडबेरिक लिवर और किडनी ट्रांसप्लाट कर रहे हैं।
भारत में अंग प्रत्यारोपण के वर्तमान परिपर प्रकाश डालते हुए डॉ सोमानी ने कहा कौविड के बाद अंग प्रत्यारोपण के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है। पहली बार देश में एक वर्ष में ही 22,000 से अधिक प्रत्यारोपण का लक्ष्य हासिल किया है। अपोलोमेडिक अस्पताल ने उत्कृष्ट परिणामों के साथ सफलतापूर्वक 94 किडनी और 15 लीवर प्रत्यारोपण किए जिनमें 4 कैमेरिक प्रत्यारोपण मृत व्यक्तियों के अगा शामिल है। हालांकि, जीवित दाताओं के दान की तुलना में कहेंबर ऑर्गन डोनेशन की संख्या अभी भी काफी कम है।