लखनऊ में आज हिंदू आर्मी के चीफ सुशील तिवारी ने रक्षाबंधन से पहले हिंदू भाइयों से अपील की और कहा कि वह पिछले 10 वर्षों से हिंदू भाइयों से बस यही कहते चले आ रहे हैं कि त्यौहार में अपने हिंदू भाइयों से ही सामान खरीदें क्योंकि जो हमारी बहनें हैं उनसे निवेदन करते हैं वह बेधर्मियों से सामान ना खरीदें हिंदुओं की ही दुकान से सामान खरीदें हमें हिंदू से खरीदना है भाई जान से नहीं खरीदना है और वही कहा कि हम अपने देश के प्रधानमंत्री जी कहते हैं
लोकल लोगो से सामान खरीदे क्योंकि रक्षा बंधन में मात्र दो दिन है और हिंदू आर्मी पिछले 10 वर्षों से और जब भी रक्षाबंधन आता है उसके महीने दो महीने पहले से कैंपेन स्टार्ट कर देती है बहुत ज्यादा न कहते हुवे मैं पुनः और पुनः कहूंगा कि हम गाय की पूजा करने वाले है। जो गाय के मांस खाने वाले हैं सीधी बात है की हम उनसे सामान ना खरीदें।हमारा इशारा साफ है हमारी माताएं बहने इस बात को भली बात ही समझती हैं और उनके जो गार्जियन है अपने बच्चों को समझाएं बहुत सोच समझ कर अपने लोगों से खरीदारी करें यह हिंदू आर्मी की अपील है।आइये सुनते हिंदू आर्मी के चीफ की जुबानी
More Stories
वैलेंटाइन डे पर महिला सुरक्षा को लेकर लखनऊ में सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम
गौ वंश रक्षा रक्षा एम्बुलेंस सेवा दल ने बनाया राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष
भारतीय स्टेट बैंक के दीपक कुमार ने लखनऊ मंडल के मुख्य महाप्रबंधक का आज से पद संभाला