लखनऊ में आज हिंदू आर्मी के चीफ सुशील तिवारी ने रक्षाबंधन से पहले हिंदू भाइयों से अपील की और कहा कि वह पिछले 10 वर्षों से हिंदू भाइयों से बस यही कहते चले आ रहे हैं कि त्यौहार में अपने हिंदू भाइयों से ही सामान खरीदें क्योंकि जो हमारी बहनें हैं उनसे निवेदन करते हैं वह बेधर्मियों से सामान ना खरीदें हिंदुओं की ही दुकान से सामान खरीदें हमें हिंदू से खरीदना है भाई जान से नहीं खरीदना है और वही कहा कि हम अपने देश के प्रधानमंत्री जी कहते हैं
लोकल लोगो से सामान खरीदे क्योंकि रक्षा बंधन में मात्र दो दिन है और हिंदू आर्मी पिछले 10 वर्षों से और जब भी रक्षाबंधन आता है उसके महीने दो महीने पहले से कैंपेन स्टार्ट कर देती है बहुत ज्यादा न कहते हुवे मैं पुनः और पुनः कहूंगा कि हम गाय की पूजा करने वाले है। जो गाय के मांस खाने वाले हैं सीधी बात है की हम उनसे सामान ना खरीदें।हमारा इशारा साफ है हमारी माताएं बहने इस बात को भली बात ही समझती हैं और उनके जो गार्जियन है अपने बच्चों को समझाएं बहुत सोच समझ कर अपने लोगों से खरीदारी करें यह हिंदू आर्मी की अपील है।आइये सुनते हिंदू आर्मी के चीफ की जुबानी
More Stories
बारादरी में छह दिवसीय प्रदर्शनी का राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार दानिश अंसारी ने किया उद्घाटन
लखनऊ में गिगिल ने खोला अपना इलेक्ट्रिक वाहनों का शोरुम
एचटेक ने ऑनर 90 5जी में 200 मेगापिक्सल व कई अन्य खूबियों के आज किया लांच