Categories

October 5, 2024

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

सेंट टेरेसा कॉलेज मे एथलेटिक मीट का हुवा आयोजन,छात्र छात्रों व माता पिता ने आनंद लिया

सेंट टेरेसा कॉलेज मे एथलेटिक मीट का हुवा आयोजन,छात्र छात्रों व माता पिता ने आनंद लिया

सेंट टेरेसा कॉलेज मे एथलेटिक मीट का हुवा आयोजन,छात्र छात्रों व माता पिता ने आनंद लिया

लखनऊ में आज सेंट टेरेसा कॉलेज मे एथलेटिक मीट का आयोजन किया गया | जिसमे अभिवावको और  छात्रों  में  उत्साह देखने को मिला आपको बता दे इसमे छात्र छात्रों ने पूरे मनोरंजन और उत्साह के साथ भाग लिया कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता की पूजा अर्चना कर की गई | बच्चो ने दौड़,आई क्रीम दौड़ मेंढक दौड़, गेंद उठाओ और टोकरी में डाल दौड़ आदि शामिल थे,जिसमें माता-पिता ने भी भाग लिया और कार्यक्रम का आनंद लिया। वही प्रतियोगिता मे  विजेताओं को पुरस्कार और पदक उनके ही  माता के दौरा दिलाया गया | इस मौके पर कॉलेज की प्रधानचार्य गीतिका कपूर ने बताया कि आज हम लोगों ने बच्चों के लिए छोटे बच्चों के लिए एथलेटिक मीट रखी है जिसमें कई तरह की रेस रखी गई  है सब से पहले हम लोगों ने पहले सरस्वती माता का पूजन करके हर माता पिता से भी पूजा करवाई  है और यह भी कहा कि  इस से बच्चों के एक शारीरिक विकास होता  है |