लखनऊ मे आज शाकद्विपीय ब्राहमण समाज का होली मिलन समारोह व वैवाहिक परिचय का आयोजन रवीन्द्र भवन,रवीन्द्रपल्ली कालोनी मे किया गया | जिसमें कार्यक्रम की सुरुवात भुवन भास्कर सूर्य की पूजा दीप प्रज्जवलनके साथ किया गया। समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे पंडित कौशल किशोर लक्ष्मीकान्त मिश्र व विशिष्ट अतिथि के रुप में पारस नाथ पाण्डेय व पी एन पाठक व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे | साथ ही कार्यक्रम में वैवाहिक परिचय पत्रिका का भी विमोचन किया गया जिसमें लगभग 250 वर कन्या का पूरा विवरण भी है
More Stories
राष्ट्रीय योगी सेवा संघ की गुड्डन किन्नर को राष्ट्रीय अध्यक्ष किया गया नियुक्त,किन्नर समाज मे ख़ुशी की लहर
मायावती के घर घुसे NSG कमांडो,भारी पुलिसबल तैनात,जाने क्या हुआ
लखनऊ में छात्रा को प्रेमी और फ्रेंड ने सुसाइड के लिए उकसाय