Categories

April 29, 2025

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

बहुजन समाज दल ने कार्यकर्ता सम्मेलन बीजेपी को  दिया समर्थन,और कह इस बार यू पी 80 सीट

बहुजन समाज दल ने कार्यकर्ता सम्मेलन बीजेपी को  दिया समर्थन,और कह इस बार यू पी 80 सीट

बहुजन समाज दल ने कार्यकर्ता सम्मेलन बीजेपी को  दिया समर्थन,और कह इस बार यू पी 80 सीट  

लखनऊ मे आज बहुजन समाज दल द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन लखनऊ के सहकारिता भवन मे किया गया | इस सम्मेलन मे जिसमे कि बहुजन समाज दल के प्रदेश भर से आय कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने भाग  लिया | यह सम्मेलन बहुजन समाज दल के द्वारा भारतीय जनता पार्टी को समर्थन करने लिया किया गया | वही मिडिया से बात करते हुवे बहुजन समाज दल उत्तर प्रदेश प्रभारी ने बताया सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है | इसका मुख्य उदेश्य यह है कि उनका पूरा समर्थन बीजेपी के साथ है | और कहाकि बीजेपी की अच्छी नीतियों के कारण वह व इनके लोग बीजेपी के साथ है क्योकि भारतीय जनता पाटी गरीब लोगों के विकास का काम कर रही है और गरीबों को सरकारी योजना का लाभ मिल का है l पहले की सरकारे सोती रहती थी | लेकिन प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी  ने आज देश को आगे बढ़ाने का काम किया है और देश लगातार विकास के रास्ते पर चल रहा है | और कहाकि बीजेपी इस बार 400 पार के नारे के साथ भाजपा जीत दर्ज करेगी |राष्ट्रीय अध्यक्ष  ने कहा कि आज कांग्रेस का ठगबंधन जनता को ठगने  की कोशिश कर रहा है लेकिन आज जनता समझ चुकी है और कांग्रेस सपा बसपा को बोट नही करेंगी बल्कि नरेन्द्र मोदी में पूर्ण विश्वास है और जनता तीसरी बार सरकार बनाने का काम करेगी। नरेन्द्र मोदी के काम से प्रभावित होकर बहुजन समाज दल ने समर्थन देने का काम किया है जो कि लगातार गरीबों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। बहुजन समाज दलके सभीकार्यकर्ता जमीन पर काम कर रहे है और इस बार 400 पार का जो नारा दिया गया है उस नारे को अमलीजामा पहनाने का काम करेंगे जिससे कि फिर नरेन्द्र मोदी प्रधानमन्त्री बने lबहुजन समाज  दल के कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि दयाशंकर सिंह परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश कार्यकर्ता सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष मुखराम गुरूराष्ट्रीय संयोजक बहिन कु. प्रियंका भारती आदर्श कुमार कन्हैयालाल सोनी, सत्यप्रकाश लवकुश, लीलाधर कुशवाह , डॉक्टर  लोकेश कुमार  प्रदेश अध्यक्ष एवं अन्य कार्यकर्ता वा पदाधिकारीगण शामिल रहें l