लखनऊ मे आज आसाराम बापू के भक्तो के दौरा युवाओं को पाश्चात्य तरीके यानि वैलेंटाइन डे से बचाकर संतआसाराम बापू ने वास्तविक प्रेम दिवस मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाने की प्रेरणा देने के लिए एक विशाल वाहन यात्रा निकल कर युवाओ को जागरूक किया | संत आसाराम आश्रम, कृष्ण नगर से बापू के साधक शिष्यों द्वारा वैलेंटाइन डे के स्थान पर सभी के लिए खासकर युवाओं के लिए आरम्भ किये गए मातृ पितृ पूजन दिवस मनाने की प्रेरणा देने के लिए विशाल वाहन यात्रा का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य युवाओं को पाश्चात्य जगत की गंदगी, चरित्रहीनता व आपराधिक प्रवृत्ति से बचाकर सनातन संस्कृति के उच्च विचारों के संस्कारों से परिचित करवाना था |
More Stories
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने खेलकूद प्रतियोगिता का मशाल जलाकर किया शुभारंभ
मारुती सुजुकी फोर्थ जनरेशन डिजायर की लखनऊ मे हुई लॉन्चिंग
रेज़ कास्मेटिक्स का लखनऊ में अभिनेत्री सारा अली के हाथो किया गया लांच