Categories

January 22, 2025

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

संत आसाराम बापू  की रिहाई को लेकर बापू के समर्थको ने उपमुख्मंत्री को दिया ज्ञापन,सरकार से मदत की लगाई गुहार  संत आसाराम बापू  की रिहाई को लेकर बापू के समर्थको ने उपमुख्मंत्री को दिया ज्ञापन,सरकार से मदत की लगाई गुहार  

संत आसाराम बापू  की रिहाई को लेकर बापू के समर्थको ने उपमुख्मंत्री को दिया ज्ञापन,सरकार से मदत की लगाई गुहार  

संत आसाराम बापू  की रिहाई को लेकर बापू के समर्थको ने उपमुख्मंत्री को दिया ज्ञापन,सरकार से मदत की लगाई गुहार  

लखनऊ मे आज पिछले कई सालो से जेल मे बंद व कई बीमारियों से लड़ रहे संत आशाराम बापू के निर्दोष होने के कई सबूत लेकर श्री योग वेदांत सेवा समिति युवा सेवा संघ लखनऊ तथा महिला उत्थान मंडल लखनऊ ने बापू  की तत्काल रिहाई की मांग व उन्हे इलाज हो को लेकर उप मुख्यमंत्री ब्रिजेस पाठक, केशव प्रसाद मौर्य,आदि मंत्रीओ को  ज्ञापन दे जल्द रिहाई व मद्दत की गुहार लगाई |साथ ही सगठन के लोगो ने कहा कि उनके संत आशाराम बापू पिछले कई सालो से निर्दोश होने के बावजूद जेल मे बंद है और इस वक्त उनकी हालत बहुत गंभीर है और वह अस्पताल मे इलाज चल रहा है फिर भी न्यायलय उन्हे बेल नहीं दे रही है और न ही इसपर सरकार भी उनकी मदद नहीं कर रही है | इस लिये आज हम लोगो ने मंत्रियो के आवास आकर उनको एक ज्ञापन दिया और कहा है कि उनकी सरकार मदद करे | साथ ही यह भी कहा न्यायलय ऐसे कई अपराधियों को बैल दे चुकी है लेकिन हमरे गुरु को क्यों नहीं बैल दे रहे है जिससे वह अपना इलाज सही से करा सके |