लखनऊ मे आज भारतीय किसान यूनियन के राष्टीय अध्यछ ठाकुर भानू प्रताप सिंह ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया | और उन्होने का उनका देश का एक ऐसा मात्र किसान संघठन है जो हर चुनाव मे बीजेपी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहता है, दो हजार बाइस के यूपी विधानसभा चुनाव मे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एटा की चुनावी रैली मे किसान नेता ठाकुर भानू प्रताप सिंह का नाम लेते हुए कहा था की इनके निवेदन पर मै प्रदेश के किसानो की बिजली माफ़ करने की घोषणा करता हूं लेकिन चुनाव बीतने के बाद स्थिति वही की वही है और यह भी कहा कि केंद्र सरकार ने भी किसान आंदोलन समाप्त करवाने के लिए नोएडा का चिल्ला बार्डर खोलने को लेकर ऐसे ही झूठे वादे किए थे जिसमे प्रमुख वादा था किसान आयोग का गठन लेकिन वादे केवल वादे ही रहे कई बार प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री, अमित शाह से और न जाने बीजेपी और संगठन के कितने नेताओं से मिला लेकिन आज तक केवल कोरा आश्वासन ही मिला. बीजेपी ने भी किसानो को धोखा दिया है, हमें दो हजार रुपए नहीं चाहिए हम भिखारी नहीं है हमें हमारा हक हमारा आयोग चाहिए. अब हम और धोखा नहीं खाना चाहते इसलिए केंद्र सरकार को अंतिम 15 दिन का वक़्त दे रहे या तो हमारी सुनवाई हो वरना हम दो हजार चौबीस के लोकसभा चुनाव मे किसान क्रांति दल के बैनर तले किसानो को बीजेपी के खिलाफ चुनावी मैदान मे उतारेंगे, किसानो का भला तभी है ज़ब वो खुद चुनाव लड़े खुद सरकार मे आए वरना ये राजनैतिक दल सिर्फ गरीब किसानों को मूर्ख बनाते रहेंगे |
More Stories
रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश का शपथ ग्रहण समारोह धूमधाम से संपन्न
न्याय के लिए भटकती पीड़िता,दहेज न मिलने पर पति ने जालने का किया प्रयाश,पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार
बच्चो की प्रतिभा को निखारने के लिए भंवर राठौर डिजाइन स्टूडियो द्वारा आयोजित हुई डिजाइन एग्जीबिशन