लखनऊ में आज भोजवाल समाज राजनीतिक अधिकार महा कुंभ का आयोजन किया गया।जिसमे प्रदेश के सभी जिलों से वह प्रदेश के 12 राज्यों से लोग इस महाकुंभ में आए हुए हैं आज के इस कार्यक्रम में हम लोग राजनीति पर चर्चा कर रहे हैं क्योंकि हमारे समाज को भी राजनीतिक भागीदारी मिलनी चाहिए क्योंकि हमारा समाज करीब 70 साल से पिछड़ा हुआ है अभी तक ना कोई उसका सांसद है ना कोई विधायक है। वही दो हजार चोबीस के चुनाव के बारे मैं कहा की हमारा दल प्रदेश की अस्सी की अस्सी सीटो पर चुनाव लड़ेगा।
साथ ही यह भी कहा जो लोग सत्ता मै बैठे हुवे है उनको यदि हम जीत नही सकते तो उनको हरने का काम करेगे।क्योंकि सत्ता मैं बैठे हुवे लोगो को एहसाह हो की हम लोग प्रदेश मे करीब तीन प्रतिशत भोजवाल समाज रहता है।जिसकी अस्सी लाख आबादी है।जो सरकार बना भी सकते है और हरा भी सकते है।अगर हमारे समाज को उचित स्थान नही दिया है तो हम लोग उनके खिलाफ बिगुल खोलने का काम करेंगे।भोजवाल समाज राजनीति मै भागे दरी की मांग कर रहा है।और अपनी जनगणना करने की मांग कर रहा है। जिससे वह लोगो की कितनी जनसंख्या है यह पता चल सके। और उन्होंने यह भी कहा की जो हमारे समाज के अन्य दलों में है उन्हें यदि राजनीति में भागीदारी नहीं दी गई तो उनको हमारी पार्टी टिकट देगी और उन्हें चुनाव लड़ेगा और उनकी पूरी मदद करेगी जिससे कि हमारे सांसद और विधायक लोग बन सके।

More Stories
लखनऊ में पहली बार डेविल सर्किट सीज़न 13 का धमाकेदार आगाज़, 5,000 से ज्यादा फिटनेस प्रेमियों ने दिखाया जज़्बा
पंचायती राज विभाग और IIM लखनऊ के बीच M0U, पंचायत प्रतिनिधियों को मिलेगा प्रशासनिक, वित्तीय और तकनीकी प्रशिक्षण
फिक्की स्पोर्ट्स यूपी चैप्टर ने लखनऊ में खेल शिखर सम्मेलन का किया आयोजन