Categories

December 2, 2024

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

लखनऊ के निर्माता महाराजा लाखन पासी की जयंती समारोह का हुआ आयोजन

लखनऊ के निर्माता महाराजा लाखन पासी की जयंती समारोह का हुआ आयोजन

लखनऊ के निर्माता महाराजा लाखन पासी की जयंती समारोह का हुआ आयोजन

लखनऊ के निर्माता महाराजा लाखन पासी की जयंती समारोह आज लखनऊ में राष्ट्रीय पासी महासंघ ने बड़े ही धूमधाम से मनाई । वही कार्यक्रम की सुरुवात आय हुवे अतिथियों ने मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर रहे राष्ट्रीय पासी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद रावत विशिष्ट अतीत रामचंद्र प्रधान ने महाराजा लाखन पासी चित्र पर फूल माला पहना  कर हुआ | इस मौके पर आय हुवे अतिथियों ने कहा कि वीर शिरोमणि महाराजा लाखन पासी ने लखनऊ की स्थापना की थी। जिस टिल्ले पर किग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज की भव्य इमारत खड़ी हुई है उसी टिल्ले पर राजा लाखन पासी का किला हुआ करता था। लाखन पासी का राज्य 10 -11वीं शताब्दी में था। उनका किला डेढ़ किलो मीटर लंबा था। राजा लाखन पासी ने लखनावती वाटिका का भी निर्माण कराया था।वही साथ ही कहा कि आजादी में सभी जाति और धर्म के लोग ने अंग्रेजों से लोहा लिया यातनाएं सही और कुर्बानी दी पासी समाज भी उसमें अग्रणी रहा इतिहासकारों ने इतिहास लेखन में जो गलतियां की है उन्हें सुधारने का प्रयास होना चाहिए | साथ ही यह भी कहा कि महाराजा लाखन पासी के इतिहास से छेड़छाड़ करने वालों को पासी समाज मुंहतोड़ जवाब देगा पासी समाज को अपना राज पाठ व गौरव वापस पाने के लिए संगठित होकर आवाज उठाना पड़ेगा लोकतंत्र में सरकारें जानभावना के अनुरूप काम करती हैं यह बात केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने कही |