लखनऊ जहाँ एक तरफ मुख्यमंत्री योगीआदित नाथ का सख्त आदेश है की प्रदेश मे कोई भी हो उसके साथ शासन प्रशासन पीड़ित की पूरी मदत करे लेकिन राजधानी लखनऊ मे मुख्यमंत्री के आदेश दर किनार कर पीड़ित के साथ नइंसाफ़ी कर प्रशासन | ताजा मामला लखनऊ के थाना इंद्रानगर का है जहा भाजपा नेता व किन्नर समाज कल्याण बोर्ड की सदस्य को ९अक्टूबर को ज्ञात बदमाशों दौरा जान से मरने की धमकी मिली थी | जिसके बाद किन्नर हिना ने मामले की तहरीर गाजीपुर थाने में देने के साथ ही खुद को सुरक्षा दिये जाने की माँग थी | और उसके बाद कई बार डीसीपी व कमिश्नर से भी मुलाकात की।पर उन्हें आज तक न सुरक्षा मिली न जान से मारने वाले आरोपियों की तलाश की गयी।जिसके बाद किन्नर हिना ने अपनी जान की सुरक्षा के लिए जिलाधिकारी से मिलने का समय भी माँग पर वह भी उनकी कोई सुनवाई नही हुई।आज फिर वह रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के पीआरओ से उन्हें सुरक्षा दिये जाने का प्रार्थनापत्र लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुँची।किन्तु आज भी जिलाधिकारी ने पीड़िता किन्नर से मुलाकात नही की।जिसके बाद डरी सहमी हिना किन्नर ने मीडिया से बात कर कहा की बीती 9 अक्टूबर को उनको अज्ञात बदमाशों द्वारा जान से मारने की धमकी मिली।उसके बाद से सभी अधिकारियों व मंत्री के चक्कर कटहर के बाद भी अब तक शासन प्रशासन द्वारा उन्हें किसी तरह की सुरक्षा नही प्रदान की गयी है।हिना किन्नर ने कहा अगर शासन प्रशासन उन्हें जल्द सुरक्षा व जान से मारने की धमकी देने वाले अज्ञात के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करता है तो वह लगभग हजारों किन्नरो के साथ डीएम कार्यालय व डीएम आवास का घेराव करेगी।साथ ही कहा बदमाशो के हाथों मारने से अच्छा वह विधानसभा के समाने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह कर लेगी।जिसकी जिम्मेदारी स्वयं शासन प्रशासन की होगी।
More Stories
अंडा फैक्ट्री को बंद करने जा रहे किसान मंच के नेता व गौ रक्षक को पुलिस ने किया नजर बंद
मनतरंग एक अभिव्यक्ति का अवलोकन कर मनाया विश्व दिव्यांगता दिवस
दीपक कुमार शुक्ला उर्फ़ दीपू शुक्ला के द्वारा कराई जा रही राम कथा का आज हुवा समापन