लखनऊ में आज ब्राह्मण संसद मुख्यालय में कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सामाजिक वा धार्मिक संगठनों ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की उपस्तिथि में ब्राह्मण संसद ने भाजपा को समर्थन देने की बात कही है इस मौके पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने उनका धन्यवाद देते हुए पंडित अमर नाथ मिश्र की इस पहल के लिए धन्यवाद भी दिया है साथ ही कहा की यूपी ही नहीं पूरे देश में भाजपा की जीत होगी विपक्ष हताश और निराश है यूपी में अस्सी सीटों पर भाजपा जीत दर्ज करने जा रही है वही पंडित अमरनाथ मिश्र ने कहा की RSS और विश्व हिंदू परिषद के मार्गदर्शन में यह समर्थन दिया जा रहा है साथ ही उन्होंने ब्राह्मण संसद ने राम मंदिर के बनने पर खुशी भी जताई है साथ ही
ब्राह्मण संसद ने कहा की भाजपा ने 10 वर्षो से भारत राष्ट्र की गरिमा को बढ़ाने का कार्य किया है |\इस लोकसभा के चुनाव में सारे हम संगठन मिलकर के भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट करेंगे इसका आवाहन करेंगे और इसका सब जगह प्रचार करेंगे। और इस आशा के साथ करेगे कि भविष्य में भारतीय जनता पार्टी की जो सरकार बनेगी तो ज्ञानवापी का विषय और कृष्ण जन्मभूमि का विषय हाल करेंगेवही गठबंधन के सवाल पर कहा वह कोई गठबंधन नहीं है हाथी मर गया पानी में साइकिल बिक्र गई कबाड़ और कमल खड़ा अखाड़े मे |
More Stories
मायावती के घर घुसे NSG कमांडो,भारी पुलिसबल तैनात,जाने क्या हुआ
लखनऊ में छात्रा को प्रेमी और फ्रेंड ने सुसाइड के लिए उकसाय
लखनऊ में ज्वैलर्स की दुकान से 80 ग्राम सोना चोरी,आरोपी सीसीटीवी मे कैद