लखनऊ मे आज बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर सम्राट अशोक क्लब द्वारा बुद्ध जयंती कार्यक्रम का आयोजन’समाज एवं विश्व कल्याण में तथागत बुद्ध के संदेशो की प्रासंगिकता’ विषय बिंदु पर संघोष्ठी आयोजित कर बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया | साथ ही खीर वितरण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया । बुद्ध पूर्णिमा का महत्व विशेष रूप से सिद्धार्थ गौतम बुद्ध के जन्म, ज्ञान प्राप्ति और महापरिनिर्वाण का प्रतीक है। साथ ही इस अवसर पर पूर्व मंत्री डॉ. राम आसरे सिंह कुशवाहा (राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य- भारतीय जनता पार्टी), मुख्य अथिति के रूप में मौजूद रहे जिन्होंने भगवान् बुद्ध कि प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआतकी । उन्होंने बुद्ध के संदेश के महत्व को बताते हुए सामाजिक सद्भाव और ध्यान की महत्वपूर्णता पर अपने विचार रखे। इलावा कई गणमान्य लोग मौजूद रहे और अपने अपने विचार रखे | कार्यक्रम में अन्य गणमान्य के रूप में जवाहर – इंदिरा भवन अधि. कर्मचारी महासंघ के मा०कर्मेंद्र सिंह (उपाध्यक्ष) व मा० राम कुमार धानुक (महामंत्री), मा० के. पी. मौर्य (राष्ट्रीयकार्यकारिणी सदस्य सम्राट अशोक क्लब), मा० बीनू मौर्य (विधि छात्रा – लखनऊ विश्वविद्यालय),मा० आलोक कुशवाहा, मा० शक्तिसेन उपस्थित रहे । कार्यक्रम में दूर दराज से मा० सतेन्द्रकुशवाहा (आगरा), माता प्रसाद ( रायबरेली), गिरीश कुशवाहा (वरिष्ठ पत्रकार), इत्यादि लोग शामिल रहे ।मा० ओम प्रकाश (भण्डार गृह- जी पी ओ) व सम्राट अशोक क्लब शाखा- लखनऊ के हीरा मौर्य (अध्यक्ष), सुनील कुमार (महासचिव), सदानंद, राम कुमार, उमा शंकर, सुरेश कुशवाहा इत्यादि के विशेष सहयोग से सम्पन्न हुआ ।
More Stories
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने खेलकूद प्रतियोगिता का मशाल जलाकर किया शुभारंभ
मारुती सुजुकी फोर्थ जनरेशन डिजायर की लखनऊ मे हुई लॉन्चिंग
रेज़ कास्मेटिक्स का लखनऊ में अभिनेत्री सारा अली के हाथो किया गया लांच