लखनऊ -जहां एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री लगातार अधिकारियों को चेतावनी दिया करते हैं कि प्रदेश मे किसी के साथ ना इंसाफी ना हो कोई भी गरीब मजलूम के साथ अन्याय ना हो लेकिन राजधानी लखनऊ का हाल कुछ उल्टा ही है ताजा मामला लखनऊ के थाना सैरपुर इलाके का है जहां पीड़ित की माने तो पुरानी रंजीत के चलते खनन माफिया अर्जुन यादव ने अपने दो साथियों के साथ मिल पीड़ित को जान से मारने की कोशिश की किसी तरह ने राहगीरों की मदद से उसकी जान बचपाई लेकिन इतना कुछ होने के बाद भी घंटो लेट पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की जिसके चलते विपक्षी पक्ष लगातार पीड़ित परिवार को केस वापस लेने का दबाव बना रहे है इतना ही नहीं वह उन्हें फिर से मारने की धमकी दे रहे है जिससे परेशान होकर न्याय मांगने के लिय पीड़ित ने अपनी बात मीडिया के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है। साथ ही पीड़ित ने यह भी कहा कि यदि उसे न्याय नहीं मिलता है तो वह परिवार समेत मुख्यमंत्री आवास पहुंच कर न्याय की गुहार लगाएगा ।
जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार लखनऊ के थाना सैरपुर इलाके के फर्रुखाबाद का रहने वाला है।पीड़ित की माने तो वह कल सुबह कम करने के लिए अपने बाइक से जा रहा था तभी अचानक एक गाड़ी पर आरोपी अर्जुन अपने दो साथियो के साथ गाड़ी के आगे गाड़ी लगा दी और रोका कर पीड़ित को बीच सड़क डण्डो से पीटना सुरु कर दिया | पीड़ित की चिलाने की आवाज सुन आसपास के लोग आ गए | जिससे किसी तरह से पीड़ित की जान बच पाई और आरोपी मौके से फरार हो गए | लहूलुहान पीड़ित ने किसी तरह से अपने घर इसकी सुचना दी | सुचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी | लेकिन मौके पर पुलिस ने कोई कारवाही नहीं की जिसके बाद कल पीड़ित के परिजनों ने वही सड़क पर जब कर दिया | घंटो चजलाय प्रदर्शन के बाद पुलिस ने पीड़ित को थाने लेजाकर मामला दर्ज कर घायल को मेडिकल के लिए भेज आगे की कारवाही मे जुट गई है | वही पीड़ित की माने तोआरोपी अर्जुन से होली मे विवाद हो गया था | और उसने उस समय धमकी भी दी थी की मे तुम्हे देख लगा | वही कल से आज तक आरोपियों के खिलाफ कोई कारवाही व आरोपियों के दौरा लगातार धमकी मिले से परेशान परिजनों ने मिडिया के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित नाथ से न्याय की गुहार लगाई है |
More Stories
महानगर सर्राफा एसोसिएशन ने अपना 14वें स्थापना दिवस समारोह बड़े की धूमधाम से सम्पन
अपोलो हॉस्पिटल्स ने रोबोटिक ट्रांसप्लांट सर्जरी मे 100 का आंकड़ा किया पार,बनाया कीर्तिमान
सरेराह छात्रा पर एसिड फेंकाने वाला आरोपी पुलिस मुठभेड़ मे हुआ घायल