Categories

December 2, 2024

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

यूपी में कैंसर की दवाई का होगा इजात,लखनऊ में डॉक्टर्स की टीम श्रोत से करेगी शुरुआत 

यूपी में कैंसर की दवाई का होगा इजात,लखनऊ में डॉक्टर्स की टीम श्रोत से करेगी शुरुआत 

यूपी में कैंसर की दवाई का होगा इजात,लखनऊ में डॉक्टर्स की टीम श्रोत से करेगी शुरुआत 

लखनऊ कैंसर के बिमारी से लड़ रहे मरीज़ो के लिए अच्छी खबर है अब यूपी में डॉक्टर्स कैंसर की दवाई बनाने केलिए श्रोत शुरू करने जा रहे है। …यूपी सरकार ने भी डॉक्टर्स के श्रोत के लिए हामी भर दी है। . देश के अलग अलग कोने से आकर लखनऊ में अब डॉक्टर्स कैंसर को ख़त्म करने की दवाई बनाने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर इस पर कामयाबी करने की बात कह रहे है।

लखनऊ में कैंसर की दवा के लिए डॉक्टर्स श्रोत करने के लिए तैयार हो गए है। दुनिया के अलग-अलग कोने से बानी डॉक्टर्स की टीम लखनऊ आकर कैंसर की दवा बनाने के लिए खोज करेगी जिसके लिए लखनऊ शहर को चुना गया है।प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए डॉ गीता पटेल ने मीडिया को बताया की लखनऊ के रहने वाले डॉ सुभाष चौहान 35 सालो से अमेरिका में प्रैक्टिस कर रहे है उन्होंने वीडियो कॉल के माध्यम से बताया की जल्द ही वो और अन्य डॉक्टर्स की टीम लखनऊ में कैंसर दवाई निर्माण करने के लिए बड़ा प्रोजेक्ट प्लान बना चुकी है जिससे भारत का सपना साकार होगा। डॉ गीता भारत के पहले डिप्टी प्राइम मिनिस्टर सरदार वल्लभ भाई पटेल की पांचवी वंशज है। डॉ गीता पटेल ने बताया की वो मूल रूप से गुजरात की रहने वाली है। और लखनऊ आने के बाद उन्हें खूबसूरती भा-गयी वो लम्बे समय से विदेश में दवाई की खोज कर रही है। .. उन्होंने कहा की जल्द ही वो देश को उपहार के रूप में कैंसर की दवा आने वाले 5-6 सालो में देंगे।जिसके लिए टीम जल्द एकजुट होकर काम करेगी।