September 22, 2023

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

लखनऊ मे कार्ल ज़ीस इंडिया ने उत्तर भारत में पहले अत्याधुनिक ज़ीस विज़न सेंटर का किया शुभारंभ

लखनऊ मे कार्ल ज़ीस इंडिया ने उत्तर भारत में पहले अत्याधुनिक ज़ीस विज़न सेंटर का किया शुभारंभ

लखनऊ मे कार्ल ज़ीस इंडिया ने उत्तर भारत में पहले अत्याधुनिक ज़ीस विज़न सेंटर का किया शुभारंभ

लखनऊ दुनिया में कोरोना की दस्तक देने के बाद से पूरी दुनिया बदल सी गई है। कोरोना ने पूरी दुनिया को रोक दिया था, और लोगों को घरों में कैद कर दिया तबसे वैज्ञानिक तरह तरह के नए प्रयोग कर रहे हैं उसी के तहत अब लखनऊ में पहली बार AI के द्वारा आंखो की जांच की जाएगी, 9 कैमरों का उपयोग कर बिना व्यक्ति को छुए 3D मैपिंग से अवतार बनाकर आंखों के लिए लेंस का पवार मिल सकेगा, कोविड काल के बाद लगातार ऐसे प्रोडक्ट उपयोग में लाए जा रहे हैं जो बिना किसी व्यक्ति को छुए काम कर सकें। पूरे उत्तर भारत में पहली बार लखनऊ में एक ऐसा आउटलेट खुला है जहां अत्याधुनिक तकनीक की मदद दे आम जनता को किफायती दामों में चश्मे उपलब्ध होंगे |