Categories

October 5, 2024

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

चिल्ड्रन एकेडमी कालेज का वार्षिक क्रिसमस उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया

चिल्ड्रन एकेडमी कालेज का वार्षिक क्रिसमस उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया

चिल्ड्रन एकेडमी कालेज का वार्षिक क्रिसमस उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया

लखनऊ के माल एवेन्यू में चिल्ड्रेन्स एकेडेमी कालेज में आज वार्षिक क्रिसमस उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर निशी पाण्डेय एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में रेवरेण्ड रेगन्ड पॉल मौजूद रहे | कार्यक्रम की शुरुआत आए हुए मुख्य अतिथियों का स्वागत कर किया गया | स्वागत के बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिनमें से कोरियन निन्जा डान्स नर्सरी के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसे दर्शकों ने बहुत सराहा। इसी कड़ी में डांडिया रास सांग,रॉडिंग मराउण्ड द डिसमस ट्री रान्स, द स्नी व्हाइट एण्ड द सेवन ऑफर्स लघु नाटिका जूनियर सेक्शन के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया एवं बटरफ्लाई डान्स, डॉपर्स डांस की प्रस्तुति की प्रस्तुतिकरण ने दर्शकों का मन मोह लिया।और वही सीनियर सेक्शन के बच्चों द्वारा पंचतत्व क्लासिकल नृत्य नाटिका की प्रस्तुति एवं वेलनेस जर्नी योगा एवं एरोबिक्स की प्रस्तुति को दर्शकों की भूरि-भूरि प्रशंसा मिली। कार्यक्रम के अन्त में नोटीबीटी प्ले द्वारा प्रभु यीशु के जन्म सजीव चित्रण प्रस्तुत किया गया एवं सेंटा क्लाउज द्वारा बच्चों में मिठाई तथा उपकार वितरित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम की प्रशंसा के साथ-साम नव वर्ष की कामनाएँ दी गई। विद्यालय के डायरेक्टर मुनिश मिश्रा द्वारा आए हुए समस्त अतिथियों और अभिभावकों को धन्यवाद प्रेषित किया। वही इस अवसर पर अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।