लखनऊ मे आज ए पी एस अकैडमी लखनऊ के मैदान में डांडिया एवं गरबा नाइट सेलिब्रेट किया गया इस अवसर पर अखिल भारतीय श्री चंद्र दत्त सेनानी स्मारक न्यास के अंतर्गत शिव प्रकाश मिश्रा सेनानी (एडवोकेट, सुप्रीम कोर्ट) भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उत्तरप्रदेश,उनके पुत्र प्रथमेश प्रकाश मिश्रा सेनानी वाइस चेयरमैन,माता सिंधुजा मिश्र सेनानी (एडवोकेट) चेयरपर्सन, पुत्रवधू प्रीति मिश्रा, स्कूल की प्रधानाचार्य हेमा कलाकोटि, एंकर पायल के कुशल संचालन से बच्चों एवं स्टाफ के साथ-साथ पेरेंट्स ने भी डांडिया नृत्य का जमकर आनंद उठाया, गुजराती डांडिया थीम पर स्टाफ एवं बच्चों ने खूबसूरत वेशभूषा के साथ कोरियोग्राफर शुभम द्वारा सिखाए गए स्टाइल्स पर बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया, डांडिया नृत्य के साथ-साथ बच्चों ने बीच-बीच में खानपान के स्टॉल्स जैसे छोला भटूरा, पाव भाजी, मंचूरियन, फ्राइड राइस का भी आनंद लिया इस खूबसूरत अवसर पर कुछ विशिष्ट अतिथियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की जिसमें एम आर जयपुरिया स्कूल कृष्ण नगर की प्रधानाचार्या पूनम गौतम, सेंट्रल एकेडमी एल्डिको की प्रधानाचार्या मितुषि नेगी, एल पी एस एल्डिको की प्रधानाचार्या रूपाली पटेल, एस बी एस एन कॉलेज के प्रधानाचार्य अवनी कमल, अंबिका स्कूल बाराबंकी की प्रधानाचार्या मनीषा, आर के सीनियर सेकेंडरी स्कूल अलीगंज की प्रधानाचार्या लखबीर चावला, वर्धान इंटरनेशनल की प्रिंसिपल एवं डायरेक्टर रिचा खन्ना एवं अन्य अतिथि मौजूद थे, बच्चों ने डांडिया नाइट का भरपूर आनंद उठाते हुए कहां कि डांडिया नाइट मैं इंजॉय करके उन्हें बहुत अच्छा लगा साथ ही हर साल इस तरीके का आयोजन किया जाए, जिससे हमें अपने माता-पिता और अपने स्कूल स्टाफ के साथ एक परिवार का वातावरण मिले, वहीं वाइस चेयरमैन प्रथमेश मिश्रा ने इस आयोजन को अपनी संस्कृति एवं अपनी आस्था से जुड़कर इसे उत्साह एवं उमंग से मनाये जाने वाले उत्सव की तरह बताया |
More Stories
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने खेलकूद प्रतियोगिता का मशाल जलाकर किया शुभारंभ
मारुती सुजुकी फोर्थ जनरेशन डिजायर की लखनऊ मे हुई लॉन्चिंग
रेज़ कास्मेटिक्स का लखनऊ में अभिनेत्री सारा अली के हाथो किया गया लांच