Categories

April 29, 2025

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

सीएम योगी व पूर्व मंत्री नटवर गोयल गोमती तट पहुंच की छठी मइया की पूजा

सीएम योगी व पूर्व मंत्री नटवर गोयल गोमती तट पहुंच की छठी मइया की पूजा

सीएम योगी व पूर्व मंत्री नटवर गोयल गोमती तट पहुंच की छठी मइया की पूजा

लखनऊ –पूरे देश मे छठ पूजा का त्यौहार बड़े ही श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा | इसी के चलते लखनऊ मे भी छठ पूजा बड़ी ही श्रद्धा के साथ मनाई जा रहे है जिसकी सुरुवात प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोमती नदी पर पहुंच कर  छठ पूजा की । उन्होंने भोजपुरी में कहा कि छठ पूजा में आइके बहुत आनंद महसूस हो रहल बा, सभी माता बहिनन पर छठ मइया का आशीर्वाद बनल रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक संस्कृति व आस्था की वजह से मेरा देश एकता के सूत्र में बंधा है। आस्था की वजह से ही 500 साल बाद जनवरी में अयोध्या में श्री राम मंदिर का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने जा रहे हैं।वही छठ पूजा करने के लिए गोमती तट पर भरी भीड़ रही | वही  छठ पूजा के लिए पूर्व मंत्री नटवर गोयल भी अपने परिवार के साथ गोमती तट पहुंच कर पूजा अर्चना की | वही पूजा करने वाली महिलाओ ने डूबते सूरज को अर्ग व् पानी मे खड़ी  होकर पूजा अर्चना की और छठ माई से अपने परिवार के लिए आशीर्वाद मांगा |