लखनऊ मे आज पारिवारिक न्यायालय में वरिष्ठ अधिवक्ता पदमकीर्ति के निधन पर शोक व श्रधंजलि सभा का आयोजन किया गया।न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता पदमकीर्ति (63) का बीमारी के कारण रविवार को निधन हो गया।उनका अंतिम संस्कार रविवार दोपहर बैकुंठधाम में किया गया।श्रद्धांजलि सभा मे स्वर्गीय अधिवक्ता पदमकीर्ति के भाई के साथ उनका पुत्र अक्षत कीर्ति भी शामिल रहा।विधि संवाददाता भी रह चुके थे।पदमकीर्ति के निधन पर अधिवक्ता व पत्रकार पहुंचे।उच्चन्यायालय लखनऊ पीठ के अपरमहाधिवक्ता वीके शाही,अनिल प्रताप सिंह एवं लखनऊ बार व पारिवारिक बार के पूर्व व मौजूदापदाधिकारी मौजूद रहे।वही शोक सभा में अधिवक्ता व उपाध्यक्ष चन्दन ने कहा कि पदमकीर्ति जी हमारे मार्गदर्शके उनके निधन पर सभी अधिवक्ता शोकाकुल है।वह हमेशा सभी अधिवक्ताओं व पत्रकारों का सहयोग करते थे।वही उन्होंने पत्रकारों के साथ हुई अभद्रता पर भी आवाज उठाई व बार एसोसिएशन को एक पत्र भी लिखा था।
More Stories
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने खेलकूद प्रतियोगिता का मशाल जलाकर किया शुभारंभ
मारुती सुजुकी फोर्थ जनरेशन डिजायर की लखनऊ मे हुई लॉन्चिंग
रेज़ कास्मेटिक्स का लखनऊ में अभिनेत्री सारा अली के हाथो किया गया लांच