Categories

February 15, 2025

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

गौ रक्षक को फिर मिली जान से मरने की धमकी,नहीं मिला न्याय तो होगा आंदोलन

गौ रक्षक को फिर मिली जान से मरने की धमकी,नहीं मिला न्याय तो होगा आंदोलन

गौ रक्षक को फिर मिली जान से मरने की धमकी,नहीं मिला न्याय तो होगा आंदोलन  

लखनऊ – उत्तर प्रदेश में गायों की सुरक्षा के लिए योगी सरकार हमैशा गोरक्षक के साथ रहते है और अधिकारियो को भी कहा करते है गोरक्षक की प्रशसन मद्दत करे | लेकिन राजधानी का हल कुछ अलग ही है | ताजा मामला लखनऊ के थाना आलमबाग का जहा के रहने वाले गोरक्षक व भारतीय किसान मंच  के नेता देवेंद्र तिवारी को फिर जान से मरने की इ मेल के दौरा दी गई है |और उस मेल मे उन्हे ही नहीं बल्कि प्रदेश के मुख्यमंत्री  “माननीय योगी आदित्यनाथ जी” को मारने की धमकी दी गई है | साथ ही गोरक्षक  देवेंद्र तिवारी को अपशब्दों का प्रयोग करते हुए गंदी गलियों से भी लिखी गई है |इतना सब कुछ के बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने मे दी शिकायत देने के बाद से आलमबाग पुलिस ने अभी तक न ही पीड़ित का मुक़दमा ही लिखा है और न ही पुलिस ने कोई कारवाही की | जिसके बाद पीड़ित ने मिडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है|वही पीड़ित ने मिडिया को यह भी बताया कि इस से पहले भी उसे जान से मरने की धमकी मिल चुकी है | लेकिन उस मे भी पुलिस ने कोई कारवाही नहीं की |वही पीड़ित ने यह भी कहा यदि उसे अब भी न्याय नहीं मिला तो वही इसके खिलाफ एक जोरदार आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे |