Categories

December 14, 2024

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

दहुआ टेक्नोलॉजी  ने हर्ष टेक्नोलॉजी के साथ अपना एक्सपीरियंस सेंटर का हुवा उदघाटन

दहुआ टेक्नोलॉजी  ने हर्ष टेक्नोलॉजी के साथ अपना एक्सपीरियंस सेंटर का हुवा उदघाटन

दहुआ टेक्नोलॉजी  ने हर्ष टेक्नोलॉजी के साथ अपना एक्सपीरियंस सेंटर का हुवा उदघाटन

लखनऊ में आज दहुआ टेक्नोलॉजी  ने हर्ष टेक्नोलॉजी के साथ अपना एक्सपीरियंस सेंटर का उदघाटन किया |जिसका शुभारम्भ सबसे पहले दीप जला व उसके बाद केक कट कर किया गया | वही लखनऊ के अपने पहले दहुआ टेक्नोलॉजी सेंटर के शोरूम का शुभारंभ करते हुए दहुआ के ब्रांच मैनेजर अजीत सिंह जो कि यू पी, उत्तराखंड को संभालते हैं, नॉर्थ के रीजनल मैनेजर मार्क्स और हर्ष टेक्नोलॉजी की प्रोपराइटर क्षमता गुप्ता ने बताया कि यह कंपनी दुनिया की नंबर वन सबसे बड़ी वीडियो निगरानी ब्रांड को लेकर आई है, अब लखनऊ के लोग भी इस शोरूम से अपने घरों की ऑफिस की व अन्य जगहों पर सीसीटीवी कैमरे द्वारा सुरक्षा व निगरानी करने के लिए सीसीटीवी की अलग अलग रेंज के कैमरे खरीद सकते है, व लगवा सकते हैं, सभी लोग पहले इस शॉप पर आकर उसका डेमो देख सकते हैं जिससे उनको यह जानकारी हो जाएगी की वह किस तरह का सीसीटीवी कैमरा अपने घरों व दुकानों में लगवाए। क्योंकि यह कंपनी वीडियो निगरानी के कई अलग-अलग तरह के ब्रांड बनाते हैं यदि आप लोगों को कहीं भी सीसीटीवी कैमरे लगवाने हो तो इस स्टोर पर जाकर पहले डेमो देख ले