लखनऊ में आज दहुआ टेक्नोलॉजी ने हर्ष टेक्नोलॉजी के साथ अपना एक्सपीरियंस सेंटर का उदघाटन किया |जिसका शुभारम्भ सबसे पहले दीप जला व उसके बाद केक कट कर किया गया | वही लखनऊ के अपने पहले दहुआ टेक्नोलॉजी सेंटर के शोरूम का शुभारंभ करते हुए दहुआ के ब्रांच मैनेजर अजीत सिंह जो कि यू पी, उत्तराखंड को संभालते हैं, नॉर्थ के रीजनल मैनेजर मार्क्स और हर्ष टेक्नोलॉजी की प्रोपराइटर क्षमता गुप्ता ने बताया कि यह कंपनी दुनिया की नंबर वन सबसे बड़ी वीडियो निगरानी ब्रांड को लेकर आई है, अब लखनऊ के लोग भी इस शोरूम से अपने घरों की ऑफिस की व अन्य जगहों पर सीसीटीवी कैमरे द्वारा सुरक्षा व निगरानी करने के लिए सीसीटीवी की अलग अलग रेंज के कैमरे खरीद सकते है, व लगवा सकते हैं, सभी लोग पहले इस शॉप पर आकर उसका डेमो देख सकते हैं जिससे उनको यह जानकारी हो जाएगी की वह किस तरह का सीसीटीवी कैमरा अपने घरों व दुकानों में लगवाए। क्योंकि यह कंपनी वीडियो निगरानी के कई अलग-अलग तरह के ब्रांड बनाते हैं यदि आप लोगों को कहीं भी सीसीटीवी कैमरे लगवाने हो तो इस स्टोर पर जाकर पहले डेमो देख ले
More Stories
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने खेलकूद प्रतियोगिता का मशाल जलाकर किया शुभारंभ
मारुती सुजुकी फोर्थ जनरेशन डिजायर की लखनऊ मे हुई लॉन्चिंग
रेज़ कास्मेटिक्स का लखनऊ में अभिनेत्री सारा अली के हाथो किया गया लांच