लखनऊ मे डालीगंज लखनऊ में मेला का शुभारंभ नए रंग नए रूप में शुरू हो गया है इस मेले का शुभारंभ समिति के कई सदस्यों ने फीता काट कर किया इस मेले मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी केतकी मेला को नए रंग रूप में सजाया जा रहा है, इस मेले में काश्मीर की शॉल, खुर्जा की क्राकारी, फिरोजाबाद की चुड़ी, सहारनपुर का फर्नीचर, भदोही की कालीन, लखनऊ की कालीन, बनारस की साड़ी, गोवा के डिजाइनर शूट, कानपुर का पर्स देखने को मिले गा |साथ ही इस मेले मे बच्चो के लिए झूले,व लोगो के लिए खाने पीने को भी बहुत सी चीज मिले गा | साथ ही मेले में आये लोगो को इंट्री फ्री है और पार्किंग शुल्क रेट सही लिया जाएगा इस मेले के प्रधान संचालक अफताफ ने मीडिया को मेले की जानकारी देते हुवे बताया |
More Stories
रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश का शपथ ग्रहण समारोह धूमधाम से संपन्न
न्याय के लिए भटकती पीड़िता,दहेज न मिलने पर पति ने जालने का किया प्रयाश,पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार
बच्चो की प्रतिभा को निखारने के लिए भंवर राठौर डिजाइन स्टूडियो द्वारा आयोजित हुई डिजाइन एग्जीबिशन