लखनऊ मे डालीगंज लखनऊ में मेला का शुभारंभ नए रंग नए रूप में शुरू हो गया है इस मेले का शुभारंभ समिति के कई सदस्यों ने फीता काट कर किया इस मेले मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी केतकी मेला को नए रंग रूप में सजाया जा रहा है, इस मेले में काश्मीर की शॉल, खुर्जा की क्राकारी, फिरोजाबाद की चुड़ी, सहारनपुर का फर्नीचर, भदोही की कालीन, लखनऊ की कालीन, बनारस की साड़ी, गोवा के डिजाइनर शूट, कानपुर का पर्स देखने को मिले गा |साथ ही इस मेले मे बच्चो के लिए झूले,व लोगो के लिए खाने पीने को भी बहुत सी चीज मिले गा | साथ ही मेले में आये लोगो को इंट्री फ्री है और पार्किंग शुल्क रेट सही लिया जाएगा इस मेले के प्रधान संचालक अफताफ ने मीडिया को मेले की जानकारी देते हुवे बताया |
More Stories
मासिक धर्म पर अमूल्य जीवन सोसाइटी ने चलाया जागरूकता अभियान
राष्ट्रीय योगी सेवा संघ की गुड्डन किन्नर को राष्ट्रीय अध्यक्ष किया गया नियुक्त,किन्नर समाज मे ख़ुशी की लहर
मायावती के घर घुसे NSG कमांडो,भारी पुलिसबल तैनात,जाने क्या हुआ