लखनऊ मे डालीगंज लखनऊ में मेला का शुभारंभ नए रंग नए रूप में शुरू हो गया है इस मेले का शुभारंभ समिति के कई सदस्यों ने फीता काट कर किया इस मेले मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी केतकी मेला को नए रंग रूप में सजाया जा रहा है, इस मेले में काश्मीर की शॉल, खुर्जा की क्राकारी, फिरोजाबाद की चुड़ी, सहारनपुर का फर्नीचर, भदोही की कालीन, लखनऊ की कालीन, बनारस की साड़ी, गोवा के डिजाइनर शूट, कानपुर का पर्स देखने को मिले गा |साथ ही इस मेले मे बच्चो के लिए झूले,व लोगो के लिए खाने पीने को भी बहुत सी चीज मिले गा | साथ ही मेले में आये लोगो को इंट्री फ्री है और पार्किंग शुल्क रेट सही लिया जाएगा इस मेले के प्रधान संचालक अफताफ ने मीडिया को मेले की जानकारी देते हुवे बताया |
More Stories
वैलेंटाइन डे पर महिला सुरक्षा को लेकर लखनऊ में सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम
गौ वंश रक्षा रक्षा एम्बुलेंस सेवा दल ने बनाया राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष
भारतीय स्टेट बैंक के दीपक कुमार ने लखनऊ मंडल के मुख्य महाप्रबंधक का आज से पद संभाला