Categories

February 13, 2025

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

बच्चो के लिया फन एंड फ़ेयर फ़ेट का दशमेश पब्लिक स्कूल ने किया आयोजन,बच्चो ने खूब किया इन्जॉव 

बच्चो के लिया फन एंड फ़ेयर फ़ेट का दशमेश पब्लिक स्कूल ने किया आयोजन,बच्चो ने खूब किया इन्जॉव 

बच्चो के लिया फन एंड फ़ेयर फ़ेट का दशमेश पब्लिक स्कूल ने किया आयोजन,बच्चो ने खूब किया इन्जॉव 

लखनऊ मे आज दशमेश पब्लिक स्कूल गुरुद्वारा आलमबाग ने बच्चो के लिया  फन एंड फ़ेयर फ़ेट का आयोजन किया गया | वही फन एंड फ़ेयर फ़ेट कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे गुरजीत सिंह छाबड़ा और उनकी पत्नी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे | फन एंड फ़ेयर फ़ेट कार्यक्रम मे स्कूल के बच्चो के लिया खाने पीने के इलावा बच्चो के लिए झूले आदि लगाए गए | इसके इलावा बच्चो के लिए कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसमे मेहदी,सलाद आदि प्रतियोगिताओं मे बच्चो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया | वही मुख्य अतिथि ने कहा आज इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर में अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ श्रीमती गुरजीत सिंह छाबड़ा ने कहा कि नये वर्ष के पूर्व ऐसे कार्यक्रम में शामिल होकर बच्चों के साथ रहकर हम अपने स्कूल के दिनों को याद कर रहे है  मेंहदी , सलाद व अन्य प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहे बच्चों के इनाम वितरण के साथ ही छाबड़ा परिवार में बच्चों को मेले के लिये फ़्री कूपन भी वितरित किया वरिष्ठ समाज सेवी स मंजीत सिंह तलवार  सतनामसिंह सेठी व हरमिन्दर सिंह मिन्दी के साथ ही पूरी गुरुद्वारा कमेटी ने बच्चों को लक्की कूपन के ड्रा के इनाम वितरण के साथ प्रबन्धक निर्मल सिंह व प्रिंसिपल सर्वजीत कौर का धन्यवाद किया  मेले में मुख्य रूप से रतपाल सिंह गोल्डी  परविन्दर सिंह  इक़बाल सिंह  त्रिलोक सिंह बहल परमजीत सिंह  चरनजीत सिंह  कपिल अरोड़ा विन्यास सदस्यों ने हिस्सा लिया |