लखनऊ में करवाचौथ और दिवाली से पहले दस्तकारी – हैंडीक्राफ्ट और लाइफस्टाइल दो दिवसीय 14वीं एग्जीबिशन का आयोजन 28-29 अक्टूबर से द रेग्नेंट होटल निराला नगर में किया गया है।इस एग्जीबिशिन में भारत के बेहतरीन क्राफ्ट और डेकोर आइटम्स का प्रदर्शन किया जायेगा।वही इंडी उत्पादों की अद्भुत श्रृंखला के साथ लाइव संगीत, लाइव स्केचिंग, टैरो कार्ड रीडिंग, कठपुतली शो आदि उपहारों को लोगो के लिए रखा गया है।दस्तकारी की संस्थापक ऋचा गुप्ता ने बताया कि दस्तकारी एक अनूठा मंच है जो पूरे भारत के कारीगरों, घरेलू लेबलों, छोटे व्यवसायों, डिजाइनरों, शिल्पकारों, महिला उद्यमियों और उन सभी लोगों को एक साथ लाता है।जो लखनऊ के लोगों के लिए अपने विशेष उत्पादों को प्रदर्शित करने में रुचि रखते हैं।मैजिक इंफ्यूजन की जोया खान ने बताया कि हमारा सेटअप हैंडीक्राफ्ट का है हमारे यहाँ आने पर हर तरह की लोगो के परिधानों की जरूरतें पूरी हो जाती है।जैसे लहंगा दुपट्टा साड़ी डिज़ाइन वेअर आदि साथ ही वुड पर नेमप्लेट आदि भी बनाते हैं जो देश के साथ ही विदेशों तक भेजते हैं।
More Stories
वैलेंटाइन डे पर महिला सुरक्षा को लेकर लखनऊ में सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम
गौ वंश रक्षा रक्षा एम्बुलेंस सेवा दल ने बनाया राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष
भारतीय स्टेट बैंक के दीपक कुमार ने लखनऊ मंडल के मुख्य महाप्रबंधक का आज से पद संभाला