Categories

April 29, 2025

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

युवक पर जानलेवा हमला,पीड़ित का आरोप पुलिस नहीं कररही चौथे को अरेस्ट

युवक पर जानलेवा हमला,पीड़ित का आरोप पुलिस नहीं कररही चौथे को अरेस्ट

युवक पर जानलेवा हमला,पीड़ित का आरोप पुलिस नहीं कररही चौथे को अरेस्ट

लखनऊ के थाना सरोनी नगर क्षेत्र के रहने वाले पीड़ित ने अपने हुए ऊपर हुए जान लेवे हमले में अभी तक सभी आरोपी के गिरफ्तार न होने के लिए कर पीड़ित ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ  से लगाई न्याय की हुआ पीड़ित की माने तो 13 सितंबर को मोहल्ले मै ही रहने वाले अपराधी प्रवकाती के रहने वाले 4 लोगो ने पीड़ित के ऊपर जानलेवा हमला किया।जिसमे पीड़ित को गंभीर चोटे आई थी ।और जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर  तीन आरोपी को गिरिफ्तार कर लिया था ।लेकिन चौथे अपराधी को पुलिस ने अभी तक नही पकड़ा है ।जिसके चलते आरोपी के घर वाले आय दिन तरह की धमकी दिया करते है और सुलहा कराने का दबाव भी बनाने का प्रयास कर रहे है ।जिसके चलते पीड़ित आज मीडिया के समाने आकर अपना दर्द बयां किया ।और प्रदेश के मुख्यमंत्री  से आरोपी को जल्द से जल्द अरेस्ट करने की गुहार लगाई है।क्योंकि पीड़ित को उससे अपने और अपने परिवार को खतरा बताया है।