लखनऊ में कल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपना नामांकन भरेंगे जिसके चलते आज क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा अवध क्षेत्र के राजीव मिश्रा ने कहा कि देश के रक्षा मंत्री राजनाथ जी की लखनऊ कर्म भूमि है यदि अटल जी के सपनों को पूरा किया है वह राजनाथ सिंह है करीब 5500 करोड़ का लखनऊ में उनके द्वारा विकास का पहिया चला है जिस तरह से पहिया चला है और उनका कल नाम नेशन है वह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ उनका नॉमिनेशन होगा जिसके चलते जगह-जगह पर तैयारी चल रही है फूलों की बारिश होगी मौजूद रहेंगे कई बड़े चहरे नॉमिनेशन में मौजूद रहेंगे। इससे यही लग रहा है कि कल एक ऐतिहासिक नॉमिनेशन होगा। जिस तरह से माननीय राजनाथ जी ने लखनऊ में विकास का पहिया चलाया है पुलो का जाल बिछाया है जिस तरह से उन्होंने बामू मिशाई जो लखनऊ से दागेगी और पाकिस्तान मैं लगेंगी तो लगे गा मेकिंग लखनऊ यह भी कम किया है तो रक्षा मंत्री राजनाथ वा बीजेपी के ही द्वारा संभव हो पाया है |
More Stories
वैलेंटाइन डे पर महिला सुरक्षा को लेकर लखनऊ में सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम
गौ वंश रक्षा रक्षा एम्बुलेंस सेवा दल ने बनाया राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष
भारतीय स्टेट बैंक के दीपक कुमार ने लखनऊ मंडल के मुख्य महाप्रबंधक का आज से पद संभाला