Categories

February 15, 2025

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

धूमधाम के साथ कल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपना नामांकन भरेंगे

धूमधाम के साथ कल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपना नामांकन भरेंगे

धूमधाम के साथ कल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपना नामांकन भरेंगे

लखनऊ में कल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपना नामांकन भरेंगे जिसके चलते आज क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा अवध क्षेत्र के राजीव मिश्रा ने कहा कि देश के रक्षा मंत्री राजनाथ जी की लखनऊ कर्म भूमि है यदि अटल जी के सपनों को पूरा किया है वह राजनाथ सिंह है करीब 5500 करोड़ का लखनऊ में उनके द्वारा विकास का पहिया चला है जिस तरह से पहिया चला है और उनका कल नाम नेशन है वह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ उनका नॉमिनेशन होगा जिसके चलते जगह-जगह पर तैयारी चल रही है फूलों की बारिश होगी मौजूद रहेंगे कई बड़े चहरे नॉमिनेशन में मौजूद रहेंगे। इससे यही लग रहा है कि कल एक ऐतिहासिक नॉमिनेशन होगा। जिस तरह से माननीय राजनाथ जी ने लखनऊ में विकास का पहिया चलाया है पुलो का जाल बिछाया है जिस तरह से उन्होंने बामू मिशाई जो लखनऊ से दागेगी और पाकिस्तान मैं लगेंगी तो लगे गा मेकिंग लखनऊ यह भी कम किया है तो  रक्षा मंत्री राजनाथ वा बीजेपी के ही द्वारा संभव हो पाया है |