Categories

February 13, 2025

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

फैशन डिजाइनर रोमा अग्रवाल के दूसरे आउटलेट का उद्घाटन का उपमख्यमंत्री ने किया शुभारंभ

फैशन डिजाइनर रोमा अग्रवाल के दूसरे आउटलेट का उद्घाटन का उपमख्यमंत्री ने किया शुभारंभ

फैशन डिजाइनर रोमा अग्रवाल के दूसरे आउटलेट का उद्घाटन का उपमख्यमंत्री ने किया शुभारंभ 

लखनऊ मे आज अलीगंज में प्रख्यात फैशन डिजाइनर रोमा अग्रवाल के आउटलेट का उद्घाटन प्रदेश के सरकार के  उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दीप जला व फीता काट कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री अपनी पत्नी नम्रता पाठक के साथ पहुंचे थे। यहां उन्होंने आउटलेट में रखे कपड़ों को देखा और सराहना की। आप को बता दे  फैशन डिजाइनर रोमा अग्रवाल का यह दूसरा आउटलेट है। पहला आउटलेट  दिल्ली में खोला था। इस मौके पर फैशन डिजाइनर रोमा अग्रवाल ने कहा कि अलीगंज में यह एक ऐसा आउटलेट खोला गया है जिसमें पुरुष व महिलाओं दोनों के लिए डिजाइनर कपड़े मिलेंगे। रोमा अग्रवाल का कहना है कि इस आउटलेट को खोलने के पीछे वजह एक छत के नीचे सभी तरह के परिधानों को उपलब्ध कराना था। जिसमें हमें सफलता हासिल हुई है। रोमा ने बताया कि आउटलेट में कला और शैली का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिलेगा। इंडो वेस्टर्न, शरारा और लहंगा जैसे कपड़े रखे गए हैं। इस मौके पर वंदना सहगल, आयुषी अग्रवाल, राधिका अग्रवाल और राघव अग्रवाल सहित कई अन्य उपस्थित रहे।