Categories

December 2, 2024

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने खेलकूद प्रतियोगिता का मशाल जलाकर किया शुभारंभ

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने खेलकूद प्रतियोगिता का मशाल जलाकर किया शुभारंभ

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने खेलकूद प्रतियोगिता का मशाल जलाकर किया शुभारंभ

लखनऊ मे आज सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्शन्स की चार दिवसीय “नीरू मेमोरियल” इण्टर स्कूल वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का के.डी सिंह बाबू स्टेडियम मे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने खेल मशाल जलाकर शुभारंभ किया।उन्होने कहा कि भारत को खेल महाशक्ति बनाने का सपना तभी साकार हो सकता है जब स्कूल कालेजों में खेलों को बढ़ावा मिले। बालक व बालिका, एथलेटिक्स के साथ शॉटपुट व लॉग जम्प जैसी कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बीसीसीआई द्वारा आयोजित अंडर 19 कूच बिहार ट्रॉफी के लिए सलेक्ट हुए सेंट जोसेफ कॉलेज सीतापुर रोड शाखा के तन्मय शुक्ला को नीरू मेमोरियल खेल रत्न पुरस्कार 11 हजार रुपए की धनराशि दी गई। इस अवसर पर एमएलसी इन्जीनियर अवनीश कुमार सिंह, एमएलसी पवन सिंह, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया दिल्ली के डायरेक्टर एम. सी. त्यागी, लक्ष्मण अवॉर्डी रविकांत मिश्रा, सेंट जोसेफ समूह की संस्थापक अध्यक्ष पुष्पलता अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद रहे।

भारत को खेल महाशक्ति बनाने में स्कूली खेलों का विशेष महत्व- ब्रजेश पाठक सेंट जोसेफ हर क्षेत्र में अग्रणी – बृजेश पाठक शारीरिक व मानसिक विकास में खेल अति आवश्यक तत्व- पुष्पलता अग्रवाल*
स्पर्धा में बच्चों का जोश हाई, खेलों का आनंद ले रहे बच्चे, विभिन्न प्रतियोगिताओं में जमकर हिस्सा लिया। अभिभावकों ने विद्यालय के प्रयासों की जमकर सराहना की और बच्चों को खेलने के लिए प्रेरित किया – अनिल अग्रवाल
बीसीसीआई द्वारा आयोजित अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी के लिए सलेक्ट हुए सेंट जोसेफ कॉलेज सीतापुर रोड शाखा के तन्मय शुक्ला को नीरू मेमोरियल खेल रत्न पुरस्कार 11000 रुपए की धनराशि विद्यालय की ओर से दी गई। तन्मय के माता-पिता को भी किया गया सम्मानित। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने तन्मय और उनके माता-पिता का किया सम्मान।
नीरू मेमोरियल इंटर ब्रांच एनुअल स्पोर्ट्स मीट स्पर्धा 2024 के उद्घाटन अवसर पर हजारों की संख्या में पैरंट्स ने पहुंच कर अपने बच्चों का हौसला बढ़ाया, विद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए आगे भी इस तरह की खेल प्रतियोगिता को करते रहने का किया आग्रह।
अपने संबोधन में उप मुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक ने खिलाड़ियों को प्रतियोगिता मे कड़ी मेहनत करने की सीख दी। उन्होने कहा कि भारत को खेल महाशक्ति बनाने का सपना तभी साकार हो सकता है जब स्कूल कालेजों में खेलों को बढ़ावा दिया जाए। उत्तर प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ाना बढ़ाने के लिए बेहतरीन प्रयास कर रही है और खिलाड़ियों को वृहद स्तर पर पुरस्कृत भी किया जा रहा है। खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में नौकरियां मिल रही है।
ओलंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम, आदि में मेडल जीतने पर करोड़ों की धनराशि सरकार द्वारा दी जाती है।
सेंट जोसेफ की स्पर्धा प्रतियोगिता में उपस्थित हुए ओलंपियन ललित उपाध्याय को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस में डिप्टी एसपी बनाया गया। खिलाड़ियों को सम्मान मिल रहा है।
दूसरे दिन हुयी स्पर्धाओं के परिणाम
रस्साकसी प्रतियोगिता के परिणाम
सब जूनियर बॉयज- गर्ल्स -,सीतापुर रोड ब्रांच
जूनियर बॉयज गर्ल्स-  सीतापुर रोड ब्रांच
सीनियर बॉयज गर्ल्स- राजाजीपुरम ब्रांच
100 मी0  सब जूनियर बालक – गोल्ड मेडल जावेद आलम (रुचिखंड)
 बालिका- गोल्ड मेडल अंजली (सीतापुर रोड )
100 मी0 जूनियर बालक गोल्ड मेडल निखिल यादव (राजाजीपुरम)
बालिका अंशिका चौरसिया (सीतापुर रोड)
100 मी0 सीनियर बालक गोल्ड मेडल आयुष कुमार (रूचिखंड)
बालिका अर्पिता चौरसिया (सीतापुर रोड)
अपने उद्बोधन में संस्थापक अध्यक्ष ने कहा कि पढाई के साथ शारीरिक व मानसिक विकास के लिये खेल एक आवश्यक तत्व है। सभी को अनिवार्य रूप से किसी न किसी खेल में भाग अवश्य लेना चाहिये।
https://youtu.be/ASqfv_QhHY0