लखनऊ में आयोजित भंवर राठौर डिजाइन स्टूडियो के वार्षिक डिजाइन एग्जीबिशन 2024 में इस वर्ष एक बार फिर कला और रचनात्मकता के उत्कृष्ट नमूनों का प्रदर्शन किया गया । इस डिजाइन एग्जीबिशन में 8000 से भी अधिक आर्टवर्क ,3डी और 2डी मॉडल्स तथा 300 से भी अधिक कैनवास पेंटिंग्स प्रदर्शित की गईं जो न केवल भंवर राठौर डिजाइन स्टूडियो के नए डिजाइनर्स की प्रतिभा को दर्शा रहीं थीं बल्कि आधुनिक कला और डिज़ाइन की नई संभावनाओं को भी बढ़ावा दे रहीं है | डिजाइन एग्जीबिशन का उद्घाटन शहर के प्रतिष्ठित कलाकारों , डिज़ाइनरों और कला प्रेमियों की उपस्थिति में किया गया । उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चौहानने दीप जला कर इस डिजाइन एग्जीबिशन का शुभारंभ किया । इस अवसर पर भंवर राठौर डिजाइन स्टूडियो के संस्थापक प्रसिद्ध डिजाइनर डॉ० भंवर राठौर भी उपस्थित रहे । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे सदस्य विधान परिषद पवन सिंह चौहान ने युवा डिजाइनरों के काम की सराहना करते हुए कहा कि ‘यह प्रदर्शनी न केवल कला और डिज़ाइन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है बल्कि युवा पीढ़ी को अपनी रचनात्मकता को प्रकट करने का एक मंच भी प्रदान करती है’।वही इस अवसर पर भंवर राठौर डिजाइन स्टूडियो के संस्थापक ड्रॉक्टर भंवर राठौर ने बताया कि ‘ अपनी स्थापना के बाद से ही हमारे संस्थान का मुख्य उद्देश्य कला और डिजाइन के विभिन्न क्षेत्रों में रचनात्मकता को बढ़ावा देना है । इस समय भंवर राठौर डिजाइन स्टूडियो की पूरे भारत में 84 शाखाएं हैं तथा अभी हमने दुबई में भी अपना सेंटर प्रारंभ किया है तथा प्रत्येक वर्ष हमारे संस्थान से तैयारी करने वाले लगभग सभी छात्रों का चयन भारत के प्रतिष्ठित डिजाइन संस्थानों तथा इंजीनियरिंग संस्थानों में हो जाता है । इस प्रदर्शनी के माध्यम से हमने अपने इंस्टीट्यूट के युवा डिजाइनर्स की प्रतिभा को उजागर किया है और भविष्य में यह आयोजन और भी बड़े स्तर पर आयोजित होगा’।
इस डिजाइन एग्जीबिशन 2024 में 8000 से अधिक विभिन्न आर्टवर्क्स को प्रदर्शित किया गया जो अपने में पेंटिंग्स , स्केच , ग्राफिक डिज़ाइन और डिजिटल आर्ट जैसे विभिन्न कला रूपों को समाहित किए हुए थीं । इन आर्टवर्क्स में आधुनिक कला से लेकर पारंपरिक शैली तक की विविधता देखने को मिली । युवा डिजाइनरों ने अपने आर्टवर्क्स में विभिन्न डिजाइन शैलियों के बेहतरीन मिश्रण का उपयोग करते हुए अपनी अनूठी शैली प्रस्तुत की । प्रदर्शनी में प्रदर्शित किए गए कुछ आर्टवर्क्स में ऐसे जटिल डिजाइन और पैटर्न थे जो दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे । इनमें से कई आर्टवर्क्स की थीम प्रकृति , सामाजिक मुद्दों और समकालीन जीवन शैली पर आधारित थी जो कलाकारों के दृष्टिकोण को बेहद स्पष्ट रूप से दर्शा रहीं थीं ।
भंवर राठौर डिजाइन स्टूडियो द्वारा आयोजित इस डिजाइन एग्जीबिशन 2024 में एक और मुख्य आकर्षण 3डी और 2डी मॉडल्स थे । बड़ी संख्या में युवा डिजाइनर्स द्वारा 3डी और 2डी मॉडल्स प्रदर्शित किए गए जिनमें से कई आर्किटेक्चरल डिज़ाइनों और उत्पाद डिज़ाइन से संबंधित थे । 3डी मॉडल्स ने आधुनिक तथा परंपरागत डिजाइनिंग के तत्वों को प्रस्तुत किया जबकि 2डी मॉडल्स ने शहरीकरण , हरित भूमि और तकनीकी विकास की अवधारणाओं को भी बखूबी दर्शाया । इन मॉडल्स ने डिजाइनिंग के विभिन्न आयामों को पेश किया और छात्रों के रचनात्मक दृष्टिकोण को भी सामने रखा ।
इस डिजाइन एग्जीबिशन में एक और विशेष आकर्षण कैनवास पेंटिंग्स का था । 300 से अधिक कैनवास पेंटिंग्स प्रदर्शित की गईं जो विविध शैलियों और विषयों पर आधारित थीं । इन पेंटिंग्स में कलाकारों ने ऑयल , एक्रेलिक और वॉटर कलर का उपयोग करके अपने विचारों और भावनाओं को व्यक्त किया । प्रदर्शित पेंटिंग्स में मुख्य रूप से देश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर , लोक कलाओं और पारंपरिक जीवन शैली के चित्रण के साथ-साथ समकालीन विषयों जैसे आधुनिकीकरण , मानसिक स्वास्थ्य और समाज के विभिन्न पहलुओं पर आधारित पेंटिंग्स शामिल थीं ।
भंवर राठौर डिजाइन स्टूडियो द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य युवा डिजाइनरों और कलाकारों को एक मंच प्रदान करना था जहां वे अपनी रचनात्मकता को प्रदर्शित कर सकें और विभिन्न डिज़ाइन क्षेत्रों में अपने कौशल को उभार सकें । भंवर राठौर डिजाइन स्टूडियो ने इस आयोजन के माध्यम से युवा कलाकारों को उनकी कला को प्रस्तुत करने और उनके काम की सराहना करने का अवसर दिया । इस प्रदर्शनी में भंवर राठौर डिजाइन स्टूडियो के पूरे उत्तर प्रदेश की सभी शाखाओं के बच्चों को उनके आर्टवर्क के अनुसार प्रथम , द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार भी प्रदान किए गए ।
प्रदर्शनी में भाग लेने वाले नए डिजाइनर्स ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल उन्हें अपनी कला को विकसित करने में मदद करते हैं बल्कि सभी युवा डिजाइनर्स कला के क्षेत्र में नए विचारों और तकनीकों से भी परिचित होते हैं । एक प्रतिभागी ने कहा कि ‘यह हमारे लिए एक अनूठा अवसर है जहां हम अपने काम को व्यापक दर्शकों तक पहुंचा सकते हैं । यहां प्रदर्शित किए गए काम से हमें सीखने और प्रेरणा लेने का अवसर भी मिलता है’ ।
More Stories
महर्षि यूनिवर्सिटी के द्वारा The Learning Edge 2025 – Advancing Educator Insights का हुआ आयोजन
अल्पसंख्यक आयोग का पुनर्गठन को लेकर दी गई याचिका पर कोर्ट ने लिया सज्ञान,दो हफ्तों मे जवाब तलब
7 दिवसीय इंडियन सिल्क गैलरी हैंडलूम एक्सपो 2025 का आराधना शुक्ला ने किया उद्धाघटन