लखनऊ मे आज अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान,संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश,लखनऊ के तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में ‘सर्वपंथीय अभियान धर्मचक्र प्रवर्तन के तहत शांति उपवन, बौद्ध विहार के धम्मा हाल में संस्थान के माननीय अध्यक्ष, भदंत शांति मित्र की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आरंभ भगवान बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन, विजय महामंत्र एवं बुद्ध वंदना के साथ हुआ।
इस कार्यक्रम में संस्थान के अध्यक्ष भदंत शांति मित्र चतुर्मास प्रवास कर रहे जैन संत आचार्य विशद सागर प्रो डॉ अभय कुमार जैन, उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश जैन विद्या शोध संस्थान, स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती महामंत्री अखिल भारतीय संत समिति, मा अशोक तिवारी पूज्य संतोष दासखामी ,आर्य समाज से पूज्य स्वामी वेदामतानंद सरस्वती, पूज्य राम खेलावन, पूज्य असंगदेव महाराज,संस्थान के सदस्य भिक्षु देव आनंद वर्धन, भिक्षु शील रतन,तरुणेश बौद्ध सरदार मंजीत सिंह, अध्यक्ष,राष्ट्रीय सिक्ख संगत उत्तर प्रदेश सरदार गुरमीत सिंह, सरदार रणवीर सिंह, पूज्य स्वामी विद्यानंद सरस्वती, पूज्य धर्मेन्द्र दास, पूज्य आशुतोशाम्बर महाराज, पूज्य महादेव बाबा, अरुणेश मिश्र, डॉ धीरेन्द्र सिंह, डॉ राकेश सिंह, निदेशक, संस्थान आदि अनेक सर्वपंथीय विद्वानों ने अपने विचार व्यक्त किए।
More Stories
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने खेलकूद प्रतियोगिता का मशाल जलाकर किया शुभारंभ
मारुती सुजुकी फोर्थ जनरेशन डिजायर की लखनऊ मे हुई लॉन्चिंग
रेज़ कास्मेटिक्स का लखनऊ में अभिनेत्री सारा अली के हाथो किया गया लांच