लखनऊ मे आज आचार्य नरेन्द्र देव की 68 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मोती महल लखनऊ स्थित उनकी समाधिस्थल पर पहुंच कर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर अखिलेश यादव ने कहा कि आचार्य नरेन्द्र देव ने समाजवादी विचार को आगे बढ़ाया, नई दिशा देने का काम किया। समाजवादियों को उनके जीवन से बहुत कुछ सीखना है। उन्हें याद करके संकल्प लेते है। देश-समाज की जो भी समस्याएं है उनका हल समाजवादी विचारधारा से निकल सकता है। उनके सिद्धांत हमारा मार्गदर्शन करते हैं। समाजवादी पार्टी उनके विचारों की पार्टी है। उनके बताए रास्ते पर चलती है। उन्होंने कहा कि भारत की पांचवी अर्थव्यवस्था का दावा किया जा रहा है पर इसमें भारतीय किसान कहां है? नौजवान की नौकरी, रोजगार कहां? जिस विकसित भारत का सपना दिखाया जा रहा है उसका रोडमैप अब तक सामने क्यों नहीं रखा गया है| वही इस अवसर पर आचार्य नरेन्द्र देव समाजवादी संस्थान द्वारा मोतीमहल सभागार में सुरेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आचार्य नरेन्द्र देव व्यक्तित्व एवं समाजवादी चिन्तन पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें विनोद शंकर चौबे प्रो रमेश दीक्षित,वन्दना मिश्रा वी के सिंह से नि आई ए एस रामकिशोर एवं मोतीलाल मेमोरियल सोसाइटी के महामंत्री राजेश सिंह आदि ने आचार्य नरेन्द्र देव की कृतित्व व व्यक्तित्व पर अपने विचार व्यक्त किये। परिचर्चा में शहर के अन्य गणमान्य व्यक्तियों श्री फिदा हुसैन अन्सारी श्री प्रताप सिंह जंगलिया, सुयंक्त मंत्री मो मे सो श्री नवीन तिवारी आदि भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजक आचार्य के पौत्र यशोवर्धन व पौत्र वधू मीरा वर्धन व प्रपौत्र देवक वर्धन द्वारा सभी के प्रति आभार प्रकट किया गया |
More Stories
महर्षि यूनिवर्सिटी के द्वारा The Learning Edge 2025 – Advancing Educator Insights का हुआ आयोजन
अल्पसंख्यक आयोग का पुनर्गठन को लेकर दी गई याचिका पर कोर्ट ने लिया सज्ञान,दो हफ्तों मे जवाब तलब
7 दिवसीय इंडियन सिल्क गैलरी हैंडलूम एक्सपो 2025 का आराधना शुक्ला ने किया उद्धाघटन