Categories

February 12, 2025

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

सीआरपीएफ दरोगा के घर पर दबंग नेता ने किया कब्जा, एफआईआर दर्ज

सीआरपीएफ दरोगा के घर पर दबंग नेता ने किया कब्जा, एफआईआर दर्ज

सीआरपीएफ दरोगा के घर पर दबंग नेता ने किया कब्जा, एफआईआर दर्ज

लखनऊ: दिल्ली के कोबरा सेक्टर में तैनात सीआरपीएफ के दरोगा के घर पर कथित कांग्रेस प्रवक्ता ने कब्जा कर लिया। इसकी जब जानकारी दरोगा को हुई तो उसने दिल्ली से आकर मुकदमा दर करवा दिया।

मिली जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ में तैनात दरोगा सुमंत सिंह ने 2018 में इंदिरा नगर थाना क्षेत्र के तकरोही पुलिस चौकी के अंतर्गत हर्ष विहार फेज 3 में अर्चना मिश्रा से मकान खरीदा था। जिसका लोन एलआईसी से आज भी चल रहा है।सुमंत सिंह इस मकान को कंप्लीट बनवाने के बाद 2021 में जय प्रकाश पांडे को केयरटेकर के रूप में चाबी दिया था। जय प्रकाश पांडे समाजवादी पार्टी में प्रवक्ता रह चुका है जो अभी हाल ही में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर खुद को राष्ट्रीय प्रवक्ता बताता है। सुमंत सिंह को पता चला कि जेपी पांडे कुछ अनर्गल क्रिया–कलापों में शामिल है तो मकान खाली कराकर चाबी ले लिया। सुमंत ने तकरोही इलाके के ही रहने वाले अनिकेत तिवारी को चाबी देकर कहा कि इस मकान को मैं बेचूँगा यदि कोई लेने वाला व्यक्ति आएगा तो उसे मकान दिखा देना। सुमंत को 26 सितंबर 2023 को शाम 8 बजे पता चला कि जय प्रकाश पांडे कुछ महिला और पुरुषों के साथ पहुंच कर दूसरी चाबी से मकान खोलकर कब्जा कर लिया और पुलिस बुलाकर अनिकेत से बाद विवाद करने लगा। जेपी पांडे ने कहा ये मकान मेरा है, इस मकान का मैं हिस्सेदार हूं।इसकी रजिस्ट्री कोई नहीं कर सकता। इसके बाद सुमंत सिंह दिल्ली से आकर इंदिरा नगर थाने जय प्रकाश पांडे पर घर कब्जा करने का मुकदमा दर्ज कराया है।