लखनऊ में आज जर्मन होम्योपैथिक एजेंसी क्लीनिक के संचालक डॉ एके त्रिपाठी ने अपनी क्लीनिक पर अपने सीएमडी डॉ नीतीश चंद दुबे का जन्म दिन अपने यहां आए हुए मरीज के साथ वा केक काटकर धूमधाम से मनाया । वही इस मौके पर डॉक्टर एके त्रिपाठी ने अरीना डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा एक निशुल्क कैंप का भी आयोजन किया गया इसमें बहुत सी निशुल्क जांच की गई। साथी गरीब लोगों को निशुल्क दवाई भी वितरण की गई साथ ही भोजन का भी इंतजाम किया गया। वही अपने सीएमडी के बारे मै बताते हुवे कहा की डॉ नीतीश चंद दुबे उनसे हम लोगों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है। क्योंकि जीवन में व्यक्ति को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा प्रयास करते रहना चाहिए और वही डॉक्टर ए के त्रिपाठी ने कहा कि मेरा भी सपना है कि उनके पद चिन्हों पर चलकर उनके जैसा बन सकूं। आज का दिन उनके लिए समर्पित है।
More Stories
महर्षि यूनिवर्सिटी के द्वारा The Learning Edge 2025 – Advancing Educator Insights का हुआ आयोजन
अल्पसंख्यक आयोग का पुनर्गठन को लेकर दी गई याचिका पर कोर्ट ने लिया सज्ञान,दो हफ्तों मे जवाब तलब
7 दिवसीय इंडियन सिल्क गैलरी हैंडलूम एक्सपो 2025 का आराधना शुक्ला ने किया उद्धाघटन