लखनऊ में आज विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर मेदांता अस्पताल, लखनऊ ने “रूबरू” शीर्षक के नाम से कार्यक्रम का आयोजन किया। इसका उद्देश्य कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाना और कैंसर रोगियों का मनोबल बढ़ाना था।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर शुरू किया गया । इसके बाद मौके पर मौजूद ड्रॉक्टरो ने कैंसर के बारे में अंतर्दृष्टि प्रदान की और कैंसर रोगियों को प्रेरित किया। प्रतिभागियों को कैंसर से बचे लोगों के प्रेरणादायक अनुभवों को सुनने का अवसर मिला। उन्होंने अपनी यात्रा साझा की, जिसमें उन्होंने अपने कैंसर की खोज कैसे की, उपचार के दौरान उन्हें किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा और उपचार के बाद भी उन्हें किन संघर्षों का सामना करना पड़ा। यह चर्चा कैंसर रोगियों और उनके परिवारों के लिए प्रेरणा और आशा का स्रोत बन गई।कार्यक्रम में बोलते हुए, मेदांता अस्पताल, लखनऊ के चिकित्सा निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने कहा, “मेदांता अस्पताल ने कैंसर जैसी बीमारियों से जूझ रहे कई रोगियों का सफलतापूर्वक इलाज किया है। अपने प्रयासों का विस्तार करके, हम कैंसर से प्रभावित लोगों के लिए उपचार प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए समर्पित हैं। हमारी प्रतिबद्धता में हमारे डॉक्टरों की अत्याधुनिक तकनीक और विशेषज्ञता प्रदान करना शामिल है।
More Stories
वैलेंटाइन डे पर महिला सुरक्षा को लेकर लखनऊ में सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम
गौ वंश रक्षा रक्षा एम्बुलेंस सेवा दल ने बनाया राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष
भारतीय स्टेट बैंक के दीपक कुमार ने लखनऊ मंडल के मुख्य महाप्रबंधक का आज से पद संभाला