December 6, 2023

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

बिहार के  सीएम नीतीश की महिलाओ पर अभद्र टिप्पणी के विरोध मे फुका पुतला

बिहार के  सीएम नीतीश की महिलाओ पर अभद्र टिप्पणी के विरोध मे फुका पुतला

बिहार के सीएम नीतीश की महिलाओ पर अभद्र टिप्पणी के विरोध मे फुका पुतला

लखनऊ -बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मंगलवार को विधानसभा में महिलाओं को लेकर दिया गया एक बयान शोसल मिडिया पर बहुत जोरो से वाइरल हो रहा है उसमे  उन्होंने बिहार विधानसभा में जातीय गणना पर बोलते समय शादीशुदा जोड़े के फिजिकल रिलेशन पर अमर्यादित बयान दिया | इसके बाद महिलाओ मे काफी गुस्सा देखने को मिल रही है | उसी को लेकर आज आलमबाग क्षेत्र में गीतापल्ली वार्ड की पार्षद रिचा आदर्श व महिलाओ के दौरा  संसद मै महिलाओं पर अभद्र टिपड़ी करने के विरोध मैं महिलाओं ने बिहार सीएम नीतीश का  पुतला फुक अपना विरोध जताया।साथ पुतला जलाने से पहले महिलाओं ने पुतले को चापलो से पिटाई की |वही गीतापल्ली वार्ड की पार्षद रिचा आदर्श मिश्रा ने कहा कि हम लोग महिलाएं यहां इसलिए इकट्ठा हुई है कि जो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है ने जिस तरह से सदन मैं महिलाओं के ऊपर अभद्र टिप्पणी की है ।उसी को लेकर हम महिलाओं ने यहां पर उनका पुतला फूका है ।और सरकार से मांग करते है की उनके खिलाफ को सख्त से सख्त कार्यवाही हो।जिससे महिलाओं को उनका समान मिलना चाहिए।