लखनऊ मे प्रभु श्री रामलाल प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर इस्टेटस जेनुइन इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड ने अपने ऑफिस मे सुंदरकांड एवं भंडारे का आयोजन किया गया,इस अवसर पर इस्टेटस जेनुइन इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन राकेश गंगवार,प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा उत्तर प्रदेश (श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास,मथुरा) ने बताया कि उनके गोमती नगर स्थित कंपनी मुख्यालय में सुंदरकांड का आयोजन किया गया जिसमें संस्था की को-फाउंडर और सीईओ स्वर्णिमा श्रीवास्तव,सीओओ जेपी वाजपेयी,मार्केटिंग डायरेक्टर अरविंद कुमार वर्मा,सेल्स डायरेक्टर आरपी भारद्वाज, दिनेश त्रिपाठी, श्वेता सिंह, सीमा चौधरी, उमेश भारद्वाज, रवि एवं अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे| इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन ने कहा कि हमने रियल एस्टेट का काम 8 वर्ष पूर्व शुरु किया था lवही इस अवसर पर मौके पर मौजूद सभी लोगो ने प्रभु श्री रामलाल प्राण प्रतिष्ठा की ख़ुशी एक दूसरे मे बाटी और कहा 500 वर्षों के बाद यह दिन देखना नसीब हुआ है जो भी इस दिन को देख रहे हैं वह सभी सौभाग्यशाली हैं हमारी पिछली सभी पीढ़ियों में और आने वाली सभी पीढ़ियों में हम सबसे अधिक सौभाग्यशाली हैं l
जब 9 नवंबर 2019 को राम मंदिर का फैसला आया तब से हमारी कंपनी ने अयोध्या पर समर्पित होकर कार्य किया है,कंपनी का हेड आफिस लखनऊ में और ब्राँच आफिस अयोध्या में भी है और एनसीआर में खुलने वाला है। उन्होंने बताया कि हमारा मकसद रियल एस्टेट सेक्टर में भरोसेमंद ब्रांड को खड़ा करना है हमने यूपी गवर्नमेंट के साथ अपने अयोध्या प्रोजेक्ट के लिए एम ओ यू साइन किया है जिसमे प्लॉट के साथ ही फ्लैट का भी काम होगा l जो अयोध्या विकास प्राधिकरण से एप्रूव्ड रहेगा, आज का ये दिन हम सबके लिए अद्वितीय, अकल्पनीय है और इस पल में सारा देश अंतर्मन से शामिल है इसी उपलक्ष्य में हमने अपने संस्थान में आज सुंदरकांड और भंडारा करवाया गया l
More Stories
मासिक धर्म पर अमूल्य जीवन सोसाइटी ने चलाया जागरूकता अभियान
राष्ट्रीय योगी सेवा संघ की गुड्डन किन्नर को राष्ट्रीय अध्यक्ष किया गया नियुक्त,किन्नर समाज मे ख़ुशी की लहर
मायावती के घर घुसे NSG कमांडो,भारी पुलिसबल तैनात,जाने क्या हुआ