लखनऊ, एक्सपो नेशन ने फोटो फेयर 2023 का पोस्टर लांच किया। आज होटल चरन प्लाजा में आयोजित एक कार्य क्रम में संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि नवम्बर की 7,8,9 को एकाना स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा। पोस्टर को लांच करते हुए अरुण पुष्कर ने बताया की फोटो फेयर में फोटोग्राफि से संबंधित सभी कंपनियों को आमन्त्रित किया गया है। पोस्टर लांचिंग में प्रदेश के कई फोटोग्राफी संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। पोस्टर लांचिंग अवसर पर ब्रजेश भाटिया, देवेंद्र सिंह लवली, राज सेहता,अरुण पुष्कर, उपस्थित रहे।
More Stories
अंडा फैक्ट्री को बंद करने जा रहे किसान मंच के नेता व गौ रक्षक को पुलिस ने किया नजर बंद
मनतरंग एक अभिव्यक्ति का अवलोकन कर मनाया विश्व दिव्यांगता दिवस
दीपक कुमार शुक्ला उर्फ़ दीपू शुक्ला के द्वारा कराई जा रही राम कथा का आज हुवा समापन